<p style="text-align: justify;"><strong>Gippy Grewal On Laal Singh Chaddha:</strong> पंजाबी सिंगर और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने कहा है कि 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के निर्माताओं ने फिल्म में कुछ पंजाबी डायलॉग्स को दोबारा डब करने के उनके सुझाव को नहीं माना. ग्रेवाल और उनकी टीम ने फिल्म के निर्माण के दौरान पंजाबी बोली को ठीक करने में आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म के निर्माताओं की सहायता की थी.</p> <p style="text-align: justify;">डीएनए के साथ बातचीत में गिप्पी ग्रेवाल ने साझा किया कि जब तक वह और उनकी टीम फिल्म के पंजाबी लहजे और उच्चारण पर काम कर रहे थे, तब तक सब कुछ सही था. लेकिन जब अभिनेता ने फिल्म की कुछ झलकियां देखीं, तो उन्हें वह सही नहीं लगी और उन्होंने इसे 'लाल सिंह चड्ढा' के निर्माताओं के ध्यान में लाया. उन्होंने फिल्म में आमिर के प्रदर्शन की भी सराहना करते हुए कहा कि फिल्म को खूबसूरती से वर्णित किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Vdjiu85 Pannu और Anurag Kashyap की विश यूजर्स ने की पूरी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottDobaara</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>नहीं माने गए थे गिप्पी ग्रेवाल के सुझाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने प्रकाशन को बताया, “राणा रणबीर (अभिनेता-लेखक) सहित मेरी टीम ने पंजाबी संवादों को लिखने में उनकी मदद की. लेकिन एक बार जब मैंने फिल्म की गति देखी, तो मैंने सुझाव दिया कि उन्हें सही पंजाबी पाने के लिए फिर से डब करना चाहिए. वे मुझसे सहमत थे, लेकिन उन्होंने इसे नहीं बदला." ग्रेवाल ने माना कि इस खराब पंजाबी भाषा के कारण फिल्म एक निश्चित स्तर पर दर्शकों से जुड़ने में विफल रही. आमिर खान लाल सिंह चड्ढा में एक सिख किरदार निभाते हैं और फिल्म भी पंजाब में सेट की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सरगुन महता को भी नहीं पसंद आयी फिल्म की भाषा</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने भी इस फॉरेस्ट गम रीमेक में आमिर के लहजे पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा, "मैं कह सकती हूं कि वह थोड़ा बेहतर कर सकते थे." अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म, जिसमें करीना कपूर (Kareena Kapoor), नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और मोना सिंह (Mona Singh) भी शामिल हैं, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. यह रिलीज़ होने पर दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="
https://ift.tt/eOZq4aT Varma On Boycott Trend: बायकॉट ट्रेंड पर 'डार्लिंग्स' एक्टर विजय वर्मा ने उठाई आवाज, कहा- पानी सिर से ऊपर जा रहा है</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/VcEQSI7
comment 0 Comments
more_vert