Ghulam Nabi Azad Resigns: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन बोले- आजादी की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस से...
<p style="text-align: justify;"><strong>BJP on Ghulam Nabi Azad Resignation:</strong> कांग्रेस (Congress) में अरसे तक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पार्टी के सभी पदों के साथ इसकी प्राथमिक सदस्यता से भी आज इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पांच पन्नों के अपने इस्तीफे के पत्र में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इसी के जरिये पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी घेरा. गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी (BJP) की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;">पहले कुलदीप बिश्नोई और अब शहनवाज हुसैन ने आजाद के इस्तीफा पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा पर ट्वीट करते हुए हमला बोला है. शहनवाज हुसैन ने ट्वीट में लिखा, ''कांग्रेस से बिछड़े सब बारी बारी! आजादी की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस से उसके वरिष्ठ नेता ही आजाद होना चाहते हैं. गुलाम नबी साहब,आज कांग्रेस से आजाद हो गए.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">कांग्रेस से बिछड़े सब बारी बारी ! <br /><br />आजादी की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस से उसके वरिष्ठ नेता ही आजाद होना चाहते हैं।<br /><br />गुलाम नबी साहब,आज कांग्रेस से आजाद हो गए।</p> — Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) <a href="https://twitter.com/ShahnawazBJP/status/1563070507347771395?ref_src=twsrc%5Etfw">August 26, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कुलदीप बिश्नोई बोले- आजाद का बीजेपी में स्वागत है</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा, ''यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेश आत्म विनाश के आत्घाती मोड पर है. मैं राहुल गांधी को सुझाव देता हूं कि वह अपना अहंकार अलग रखें. गुलाम नबी आजाद का बीजेपी में स्वागत है. अगर पार्टी मुझसे पूछे तो मैं उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए मना सकता हूं.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">It won't be wrong to say that Congress is in self-destruction, suicidal mode. I suggest Rahul Gandhi sets aside his ego....Ghulam Nabi Azad is welcome in BJP. If the party asks me, then I can persuade him to join the party: Kuldeep Bishnoi, BJP leader <a href="https://t.co/SoGcwve2bn">pic.twitter.com/SoGcwve2bn</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1563062261077315584?ref_src=twsrc%5Etfw">August 26, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस का रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस की तरफ से भी बयान आया है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि जब पार्टी देश में महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों के खिलाफ लड़ रही है तो संघर्ष के समय गुलाम नबी आजाद छोड़ कर जा रहे हैं. अजय माकन ने यह भी कहा, ''यह दुख की बात है कि गुलाम नबी आजाद विपक्ष की आवाज नहीं बन पाए.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रिमोट कंट्रोल मॉडल, सीनियर्स का अपमान... गुलाम नबी आजाद के आखिरी खत में राहुल गांधी असली विलेन" href="https://ift.tt/gsRPiUH" target="_blank" rel="noopener">रिमोट कंट्रोल मॉडल, सीनियर्स का अपमान... गुलाम नबी आजाद के आखिरी खत में राहुल गांधी असली विलेन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर जानें क्या है BJP का पहला रिएक्शन" href="https://ift.tt/WjUblsm" target="_blank" rel="noopener">Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे पर जानें क्या है BJP का पहला रिएक्शन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vu06Wo3
comment 0 Comments
more_vert