
<p style="text-align: justify;"><strong>LPG Connection Costly:</strong> नया रसोई गैस कनेक्शन लेना कल यानी 16 मई से महंगा हो चुका है और इसका असर नए गैस कनेक्शन लेने वालों पर पड़ेगा. महंगाई की चौतरफा मार से लोग पहले ही परेशान हैं और अब ये बढ़ोतरी उनके लिए नया सिरदर्द बनकर आई है. बढ़े हुए चार्ज 16 जून यानी कल से लागू भी हो चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">LPG कनेक्शन लेने के लिए लोगों को अब 750 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे और इसके साथ रेगुलेटर, पाइप और पासबुक की कीमतों में भी इजाफा किया गया है. यानी सीधे-सीधे आपकी जेब पर बढ़ा हुआ बोझ आएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां जानें नए एलपीजी कनेक्शन के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कितने बढ़ाए चार्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">कंज्यूमर्स को अब हर नए गैस कनेक्शन के लिए 1450 रुपये की जगह 2200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा. यानी सीधे-सीधे हर नए गैस कनेक्शन के लिए जमा दरों में 750 रुपये का इजाफा हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;">गैस रेगुलेटर की कीमत भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये हो गई है. पाइप के लिए अलग से 150 रुपये और पासबुक के लिए 25 रुपये देने होंगे. इस तरह कुल मिलाकर 2200 रुपये सिक्योरिटी+गैस रेगुलेटर के लिए 250 रुपये+ पाइप के लिए 150 रुपये+पासबुक के लिए 25 रुपये देने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी अब 800 रुपये की जगह 1150 रुपये कर दी गई है. इसके पाइप और पासबुक के लिए नए नियमों के तहत क्रमश: 150 और 25 रुपये का खर्च करना होगा. ये बढ़े हुए रेट इंडियन आयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां मौजूद लिस्ट से जानें नए कनेक्शन के लिए कितना बढ़ा हुआ खर्च करना पड़ेगा (इंडियन ऑयल से प्राप्त रेट लिस्ट)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/sDTfoLY" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैकेनिक चार्ज से लेकर अन्य चार्जेज भी जानें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="
https://ift.tt/D2LczXO" /></strong></p> <p style="text-align: justify;">इस तरह आप देख सकते हैं कि अगर नया कनेक्शन लेना है या अन्य किसी सुविधा का फायदा उठाना है तो आपको कितना खर्च करना पड़ेगा. यहां दी गई रेट लिस्ट से आप सारे खर्चों की जानकारी ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/MxJie4V Rate Today: सूरत का सर्राफा बाजार गुलजार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी गोल्ड रेट में तेजी, जानें आपके शहर में रेट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/7cDB1Eq News: PNB ने फ्यूल की खरीद पर डिजिटल पेमेंट से मिलने वाली 0.75 फीसदी छूट को वापस लिया, ये बताई वजह</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ncyrSH0
comment 0 Comments
more_vert