
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के नए कोच ब्रैंडन मैकल्लम और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड टीम ने टेस्ट में आक्रमक रूप से खेलना शुरू कर दिया है. एशेज में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद इंग्लैंड ने नए कोच और नए टेस्ट कप्तान के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया. वहीं उन्होंने भारत के साथ हुए रिशेड्यूल पांचवे टेस्ट में भी जीत दर्ज की. इन सीरीज के बाद अब इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने इंग्लैंड टीम के बैजबॉल फिलोस्पी को लंबे समय में बेवकूफी भरा फैसला बताया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैम बिलिंग्स ने दिया डीन एल्गर को जवाब<br /></strong>डीन एल्गर के इस बयान पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने करारा जवाब दिया है. बिलिंग्स ने टूर मैच में मिली जीत को लेकर अफ्रीकी टीम पर तंज कसते हुए कहा कि हमने इंटरनेशनल टीम को 4 दिन में 5.74 रन प्रति ओवर बनाकर हरा दिया है. इसे ना मानना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी. वह हमारी बेस्ट XI भी नहीं थी. अगर यह उनके लिए वेकअप कॉल नहीं होगा तो वह अपनी टीम के बारे में जाने. लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से हम चाहते हैं कि क्रिकेट खेला जाए उसी तरीके से हमारे खिलाड़ी शानदार खेल भी रहे हैं. बिलिंग्स ने यह बयान साउथ अफ्रीका को टूर मैच में इनिंग और 56 रन से हराने के बाद दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>17 </strong><strong>अगस्त से होगा पहला टेस्ट मैच</strong><strong><br /></strong>आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के टीम के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज की शुरूआत 17 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहले टेस्ट मुकाबले से होगी. वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर में 25 अगस्त से और तीसरा मुकाबला 8 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के पहले इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. वहीं टी20 सीरीज में अफ्रीकी टीम को इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/PIn1ClM Olivier Ruled Out: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/SGfEXtH Cup में 7 बार चैम्पियन बना है भारत, फाइनल में बांग्लादेश को लगातार 2 बार दी है शिकस्त</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/vrMEwUf
comment 0 Comments
more_vert