
<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk and Manchester United:</strong> टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने फैमस फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को खरीदने की बात कही थी. उनके इस एलान के बाद सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनल्स पर खलबली मच गई थी. मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉल फैंस भी हैरानी में थे. जब इस मामले पर अच्छा खासा ड्रामा हो गया, तब जाकर एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि यह बस एक मजाक था.</p> <p style="text-align: justify;">एलन मस्क ने भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 5.31 पर मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने की बात कही थी. एलन मस्क ने लिखा था, 'मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं' एलन मस्क के इस ट्वीट को कुछ ही देर में लाखों लाइक्स और हजारों रिट्वीट मिल गए. एलन मस्क के इस एलान पर हर कोई आश्चर्य में था. उनसे लगातार सवाल पूछे जा रहे थे कि क्या वह वास्तव में मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने जा रहे हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Also, I’m buying Manchester United ur welcome</p> — Elon Musk (@elonmusk) <a href="
https://twitter.com/elonmusk/status/1559691922725281800?ref_src=twsrc%5Etfw">August 17, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">कुछ फुटबॉल फैंस एलन मस्क के इस एलान का स्वागत भी कर रहे थे. दरअसल, मैनचेस्टर यूनाइटेड लंबे वक्त से प्रीमियर लीग का टाइटल नहीं जीत पाया है. वह इस सीजन की शुरुआत के दोनों मुकाबले बुरी तरह हारकर प्रीमियर लीग टेबल में सबसे नीचे पहुंच गया है. ऐसे में इसके मालिकाना हक वाली अमेरिकी ग्लैजर फैमिली को लगातार टारगेट किया जा रहा है. ग्लैजर फैमिली ने साल 2005 में मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदा था.</p> <p style="text-align: justify;">जब पूरे 4.30 घंटे तक इस मामले पर बवाल मचता रहा. उसके बाद एलन मस्क ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने से जुड़े एक सवाल के जवाब में लिखा, 'नहीं, यह ट्विटर पर चल रहा एक लंबा मजाक था. मैं कोई भी स्पोर्ट्स कंपनी नहीं खरीद रहा हूं.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">No, this is a long-running joke on Twitter. I’m not buying any sports teams.</p> — Elon Musk (@elonmusk) <a href="
https://twitter.com/elonmusk/status/1559760618537848832?ref_src=twsrc%5Etfw">August 17, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ग्लैजर फैमिली ने साल 2005 में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 955 मिलियन डॉलर में खरीदा था. आज इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tejaswin Shankar: 15 साल की उम्र में तेजस्विन ने अपने पिता को लिखा था एक इमोशनल लेटर, इसी के बाद मिली थी एथलेटिक्स में करियर बनाने की इजाजत" href="
https://ift.tt/MVJgU2n" target="">Tejaswin Shankar: 15 साल की उम्र में तेजस्विन ने अपने पिता को लिखा था एक इमोशनल लेटर, इसी के बाद मिली थी एथलेटिक्स में करियर बनाने की इजाजत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL: रवींद्र जडेजा को अपने पाले में शामिल करना चाहेंगी ये तीन फ्रेंचाइजी, जानें कौन है रेस में सबसे आगे" href="
https://ift.tt/lixARs6" target="">IPL: रवींद्र जडेजा को अपने पाले में शामिल करना चाहेंगी ये तीन फ्रेंचाइजी, जानें कौन है रेस में सबसे आगे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1cYxzvt
comment 0 Comments
more_vert