<p style="text-align: justify;"><strong>Edible Oil Price Cut Likely:</strong> खाने के तेल ( Edible Oil) के दामों में आने वाले दिनों में कमी आ सकती है. महंगे खाने के तेल से आम लोगों को राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि खाने के तेल के दामों में 10 से 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने एडिबल ऑयल कंपनियों के प्रतिनिधियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाने के तेल के दामों में कमी का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने को कहा है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल गुरुवार 4 अगस्त, 2022 को केंद्रीय खाद्य सचिव सुंधाशु पांडे ने एडिबल ऑयल एसोसिएशन ( Edible Oil Associations) और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक बुलाई थी. जिसमें माना जा रहा है कि सरकार ने एडिबल ऑयल कंपनियों को अगले 15 दिनों के भीतर खाने के तेल के दामों में 10 से 12 रुपये घटाने को कहा है. </p> <p style="text-align: justify;">सरकार और एडिबल ऑयल कंपनियों के बीच ये तीसरी बैठक थी. पिछले महीने भी बैठक हुई थी जिसके बाद खाद्य एंव आपूर्ति विभाग (Department of Food and Public Distribution) ने सभी बड़ी एडिबल ऑयल एसोसिएशन को फौरन 15 रुपये तक खाने के तेल के दाम घटाने का आदेश दिया था.जिसके बाद पतंजलि से लेकर अडानी विल्मर समेत कई खाने के तेल बनाने वाली कंपनियों ने खाने के तेल के दामों में कटौती की थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Paddy Production Shortfall: धान की बुआई में कमी ने बढ़ाई आरबीआई गर्वनर की चिंता, जानें क्या बोले शक्तिकांत दास" href="
https://ift.tt/IS6pzxn" target="">Paddy Production Shortfall: धान की बुआई में कमी ने बढ़ाई आरबीआई गर्वनर की चिंता, जानें क्या बोले शक्तिकांत दास</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Home Loan EMI To Cost More: लगातार तीसरी दफा RBI ने कर्ज किया महंगा, जानें कितनी महंगी होगी होम लोन की EMI!" href="
https://ift.tt/oaODYPA" target="">Home Loan EMI To Cost More: लगातार तीसरी दफा RBI ने कर्ज किया महंगा, जानें कितनी महंगी होगी होम लोन की EMI!</a></strong></p> <p> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZwoxBJe
comment 0 Comments
more_vert