Delhi Assembly: 'सीरियल किलर की तरह चुनी हुई सरकारों को हटा रही बीजेपी', सिसोदिया ने CBI की FIR को बताया पूरी तरह से फर्जी
<p style="text-align: justify;"><strong>Manish Sisodia in Delhi Assembly:</strong> दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने विधानसभा (Delhi Assembly) का आज विशेष सत्र बुलाया. सत्र के शुरू होते ही सदन में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने 20 खोखे के नारे लगाए. सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में सीबीआई की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच मनीष सिसोदिया ने सदन में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि वो कैलाश गहलोत के प्रस्ताव के समर्थन में बोलने के लिए खड़ा हुए हैं. शराब नीति (Excise Policy) को लेकर उन्होंने सीधे तौर से अपने ऊपर लग रहे आरोपों को फर्जी बताया. </p> <p style="text-align: justify;">मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि सीबीआई (CBI) ने घर का कोना-कोना छाना. करीब 14 घंटे तक रेड हुई, लेकिन एक पैसे की बेईमानी का सबूत नहीं मिला.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीबीआई की FIR पूरी तरह से फर्जी- सिसोदिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि जन्माष्टमी के दिन मैं पूजा करने के लिए तैयार हुआ था, तभी न्यूयॉर्क टाइम्स की वो खबर देखने को मिली, जिसमें गंगा में लाशें बहती दिखी थी. उस खबर से दिल दुःखी था. मैं न्यूयॉर्क टाइम्स की ये ख़बर देख ही रहा था कि तभी सीबीआई के लोग आए. अच्छे लोग थे, लेकिन गलत लोगों द्वारा भेजे गए थे. मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई की एफआईआर पूरी तरह से फर्जी है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/vu06Wo3
comment 0 Comments
more_vert