ABP News Survey: क्या RSS की 'हाफ पैंट' में आग की तस्वीर से कांग्रेस ने उकसावे की राजनीति की? ये रहा लोगों का रिएक्शन
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP News Survey:</strong> कांग्रेस पार्टी इन दिनों कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. इसी दौरान यात्रा के पांचवे दिन कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की. पोस्ट की गई तस्वीर में आरएसएस की ड्रेस के नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है कि '145 Days More to Go'.</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी ने इस तस्वीर पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच देश का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज और सी वोटर्स ने सर्वे किया. इस सर्वे में सवाल पूछा गया कि क्या RSS की 'हाफ पैंट' में आग की तस्वीर से कांग्रेस ने उकसावे की राजनीति की? इस सवाल के जवाब में लगभग 60 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया है तो वहीं 40 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या RSS की 'हाफ पैंट' में आग की तस्वीर से कांग्रेस ने उकसावे की राजनीति की?</strong><br />हां- 60%<br />नहीं- 40%</p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert