<p style="text-align: justify;"><strong>Commonwealth Games 2022:</strong> भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) आज कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रचने उतरेगी. दरअसल, आज भारतीय टीम अपने गोल्ड मेडल (Gold Medal) के लिए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट को <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/tOe1g7c" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> में खेलने का मौका मिला है. ऐसे में भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना पहला गोल्ड मेडल जीतने उतरेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जेमिमा और मंधाना पर होगी सबकी नजर<br /></strong>आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें भारत की स्टार बैट्समैन स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज पर होगी. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. एक ओर भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 23 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. यह भारत की ओर से महिला टी20 में सबसे तेज अर्धशतक था. उन्होंने सेमिफाइनल में 32 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरी ओर सेमीफाइनल मुकाबले में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी जेमिमा रोड्रिग्ज ने 31 गेंद पर 7 चौकों की मदद से शानदार 44 रन बनाए थे. इन दोनों की बल्लेबाजी के मदद से भारत ने 164 रन का स्कोर बनाया था. इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार फॉर्म को देखते हुए आज सभी की उम्मीद इनसे लगी हुई है. आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला चलता है तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैदान के बाहर भी है दोनों की खास बॉन्डिंग<br /></strong>भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज की बॉन्डिंग मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह देखी जा सकती है. मैदान के बाहर भी इन दोनों की खास दोस्ती सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है. दोनों खिलाड़ी लगातार सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटोज और वीडियो डालते रहते हैं. अब आज होने वाले फाइनल मुकाबले में दोनों की शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद पूरा देश कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/2QJ9MgF 2022: महिला हॉकी में भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, न्यूजीलैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराया</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/dUYuR57 2022: बॉक्सिंग में आया पहला गोल्ड, हरियाणा की नीतू ने एकतरफा अंदाज में जीता फाइनल</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert