<p><strong>Commonwealth Games 2022:</strong> अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना की पूरी समीक्षा करेगा.</p> <p>पेनल्टी शूटआउट के दौरान अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी. मेलोन दूसरा मौका मिलने पर नहीं चुकी और उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.</p> <p>भारत ने सेमीफाइनल का मुकाबला आखिर में शूटआउट में 0-3 से गंवाया. दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी. दर्शकों ने भी तकनीकी अधिकारियों के फैसले पर रोष जताया था.</p> <p>एफआईएच ने बयान में कहा, ‘‘ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान शूटआउट गलती से बहुत जल्दी शुरू हो गया था (तब घड़ी संचालित होने के लिए तैयार नहीं थी) जिसके लिए हम माफी मांगते हैं.’’</p> <p>बयान में आगे कहा गया है, ‘‘इस तरह की परिस्थिति में दोबारा पेनल्टी शूटआउट लेने की प्रक्रिया है और ऐसा किया भी गया. एफआईएच इस घटना की पूरी जांच करेगा ताकि भविष्य में इस तरह के मसलों से बचा जा सके.’’</p> <p>गौरतलब है कि इस विवाद को लेकर कई बड़ी हस्तियों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर नाराजगी जताई है. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/LlBYA2O 2022: सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ हुई चीटिंग? सोशल मीडिया पर फैन्स ने जाहिर किया गुस्सा</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/fi50klF 2022 Hockey Semifinal: पदक पक्का करने उतरेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, जानें कब और कहां देखें मुकाबला</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OkI7cR2
comment 0 Comments
more_vert