<p><strong>Tulika Maan:</strong> बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. यह पदक जूडो में आ रहा है. भारतीय महिला जूडो खिलाड़ी तुलिका मान (Tulika Maan) 78kg भारवर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्र्यूज को शिकस्त देकर सिल्वर मेडल (Silver Medal) पक्का कर लिया है. तुलिका ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मॉरिशस की ट्रेसी डरहोन को शिकस्त दी. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">INTO THE FINALS 🔥🔥<br /><br />Tulika Maan (W+78 Kg) wins the semi final bout by Ippon against Sydnee Andrews of New Zealand <br /><br />What a Comeback 💪💪<a href="
https://twitter.com/hashtag/Cheer4India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Cheer4India</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/India4CWG2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India4CWG2022</a> <a href="
https://t.co/34THoZlWR3">
pic.twitter.com/34THoZlWR3</a></p> — SAI Media (@Media_SAI) <a href="
https://twitter.com/Media_SAI/status/1554791545068347398?ref_src=twsrc%5Etfw">August 3, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>जूडो में भारत का तीसरा पदक</strong><br />जूडो में यह भारत का तीसरा पदक होगा. इससे पहले सुशीला देवी लिकमाबाम और विजय कुमार यादव जूडो में भारत को पदक दिला चुके हैं. <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/KOiMNTa" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> के चौथे दिन सुशीला देवी लिकमाबाम ने जूडो के 48 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता था. सुशीला बेहद करीब से गोल्ड चूकीं थीं. उन्हें फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की मिचेला व्हाइटबोई से हार का सामना करना पड़ा था. </p> <p>वहीं, विजय कुमार यादव ने जूडो में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. वह पुरुषों के 60kg वर्ग में क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के जोशुआ से हार गए थे. इसके बाद रेपचेज मुकाबलों में उन्हें मौका मिला और यहां उन्होंने कांस्य पदक जीता था.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="CWG 2022: आज बारबाडोस से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जीतने पर सेमीफाइनल की टिकट होगी पक्की " href="
https://ift.tt/uBONQXt" target="">CWG 2022: आज बारबाडोस से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जीतने पर सेमीफाइनल की टिकट होगी पक्की </a></strong></p> <p><strong><a title="Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग में आया एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने 109kg कैटगरी में जीता ब्रॉन्ज " href="
https://ift.tt/9Dl3nRy;" target="">Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टिंग में आया एक और मेडल, लवप्रीत सिंह ने 109kg कैटगरी में जीता ब्रॉन्ज </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/78tOLcY
comment 0 Comments
more_vert