<p style="text-align: justify;"><strong>Neetu Ghanghas at CWG 2022:</strong> भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में महिला बॉक्सिंग की मिनीममवेट कैटेगरी (45-48kg) का सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस मैच में उन्होंने कनाडा की प्रियंका ढिल्लों को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ मुक्केबाजी में भारत का पहला सिल्वर मेडल भी पक्का हो गया. </p> <p style="text-align: justify;">नीतू ने तीसरे राउंड में कनाडाई बॉक्सर पर इतने मुक्के बरसाए कि रेफरी को खेल रोककर नीतू को विजेता घोषित करना पड़ा. इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी नीतू ने इसी तरह एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Boxing Update 🚨<br /><br />Weight Category-48 kg Round: SF<br /><br />Nitu (IND) V/S Priyanka Dhillon (CAN): Nitu defeated Priyanka by RSC in R3 and will now play for GOLD 🥊<br /><br />Well Done Champ🤩<a href="
https://twitter.com/hashtag/Cheer4India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Cheer4India</a>🇮🇳<a href="
https://twitter.com/hashtag/India4CWG2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#India4CWG2022</a>🤟 <a href="
https://t.co/DkDVzLPP4D">
pic.twitter.com/DkDVzLPP4D</a></p> — SAI Media (@Media_SAI) <a href="
https://twitter.com/Media_SAI/status/1555859599386742784?ref_src=twsrc%5Etfw">August 6, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">21 साल की नीतू पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही हैं. वह भारतीय लीजेंड बॉक्सर मैरीकॉम की वैट कैटगरी में खेल रही हैं. अपने पहले ही <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/cXtA8Up" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक फाइट जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीतू ने आयरिश बॉक्सर क्लाइड निकोल पर ऐसे मुक्के बरसाए थे कि दो राउंड के बाद ही उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">नीतू हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव की रहने वाली हैं. वह रोजाना अपने गांव से 20 किमी दूर धनाना स्थित बॉक्सिंग क्लब में ट्रेनिंग के लिए जाया करती थीं. नीतू को बॉक्सर बनाने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक दांव पर लगा दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Shreeshankar Murali: 11 बजे बंद हो जाता है टीवी, NEET भी क्लियर कर चुके हैं श्रीशंकर, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट की कहानी " href="
https://ift.tt/zhWU2O8" target="">Shreeshankar Murali: 11 बजे बंद हो जाता है टीवी, NEET भी क्लियर कर चुके हैं श्रीशंकर, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट की कहानी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rupal Chaudhary ने रचा इतिहास, World U-20 Athletics में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं " href="
https://ift.tt/PHgIMr4" target="">Rupal Chaudhary ने रचा इतिहास, World U-20 Athletics में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OkI7cR2
comment 0 Comments
more_vert