<p style="text-align: justify;"><strong>Commonwealth Games 2022 Day 6 Live Updates:</strong> बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल शानदार प्रदर्शन कर रहा है. भारत ने अभी तक 5 गोल्ड मेडल समेत 13 मेडल हासिल किए हैं और वह मेडल टेली में छठे स्थान पर बना हुआ है. भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स का छठा दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है.</p> <p style="text-align: justify;">कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन कुल 30 गोल्ड मेडल दांव पर हैं. भारतीय खिलाड़ी भी स्विमिंग, वेटलिफ्टिंग और शॉट पुट जैसे खेलों के गोल्ड मेडल इवेंट में नजर आएंगे. इसके साथ ही आज भारतीय एथलीट क्रिकेट और हॉकी के मैदान से लेकर बॉक्सिंग रिंग में भी नजर आएंगे. बॉक्सिंग में भारत के पास आज कई मेडल पक्के करने का मौका है.</p> <p style="text-align: justify;">लॉन बॉल्स में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की महिला टीम पहले ही इतिहास रच चुकी है. भारत को अब अपनी पुरुष टीम से मेडल की उम्मीद है. लॉन बॉल्स में दोपहर 1.00 और 4.00 बजे तक मृदुल बोरगोहेन (पुरुष एकल) टीम मैदान में होगी. इसके अलावा दोपहर 1.00 और 4.00 भारत बनाम नीयू (महिला युगल) टीम का मुकाबला भी होगा. </p> <p style="text-align: justify;">वेटलिफ्टिंग के लिहाज से भी भारत के लिए आज का दिन काफी अहम है. दोपहर 2.00 बजे लवप्रीत सिंह (पुरूष 109kg) मेडल पर दांव लगाएंगे. वहीं शाम 6.30 बजे पूर्णिमा पांडे (महिला 87kg) पर सबकी नज़र रहेगी. रात 11.00 बजे गुरदीप सिंह (पुरुष 109kg) मेडल अपने नाम करने की कोशिश करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">जूडो में दोपहर 2.30, तूलिका मान (महिला 78kg क्वार्टर फाइनल) में रिंग में होंगी. इसके अलावा दोपहर 2.30, दीपक देसवाल (पुरुष 100kg प्री क्वार्टर फाइनल) खेलने के लिए उतरेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">हॉकी में भारत की महिला और पुरुष टीम दोनों ही मैदान में होंगी. दोपहर 3.30 बजे भारत बनाम कनाडा (महिला पूल-ए) और शाम 6.30: भारत बनाम कनाडा (पुरूष पूल-बी) का मैच होगा. हॉकी के दोनों मुकाबले ही काफी अहम हैं.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/78tOLcY
comment 0 Comments
more_vert