<p style="text-align: justify;"><strong>Lovepreet Singh Wins Bronze:</strong> बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर्स का धमाल जारी है. पुरुषों की 109kg कैटगरी में लवप्रीत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने कुल 355kg वजन के साथ ब्रॉन्ज जीता. <a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="
https://ift.tt/3JN56e7" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a> 2022 में यह वेटलिफ्टिंग में भारत का 9वां पदक है.</p> <p style="text-align: justify;">लवप्रीत सिंह ने स्नैच में अपने तीसरे प्रयास में 163kg और क्लीन एंड जर्क के अपने तीसरे अटेम्प्ट में 192 किग्रा वजन उठाया. इस तरह कुल 355kg वजन उठाकर वह तीसरे स्थान पर रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खबर में अपडेशन जारी है..</strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/78tOLcY
comment 0 Comments
more_vert