गुलाम नबी आजाद के बाद कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पूर्व डिप्टी CM समेत जम्मू कश्मीर के 64 नेताओं का इस्तीफा
<p style="text-align: justify;"><strong>64 J&K Leaders Resigned Congress:</strong> कांग्रेस पार्टी के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं. हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने 'हाथ' का साथ छोड़ दिया था. अब कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद (Tara Chand) सहित जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के 64 नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी है. तारा चंद के अलावा, पूर्व मंत्री माजिद वानी, डॉ मनोहर लाल शर्मा, चौधरी घरू राम और पूर्व विधायक ठाकुर बलवान सिंह, पूर्व महासचिव विनोद मिश्रा कांग्रेस छोड़ने वाले कुछ हाई प्रोफाइल नाम हैं.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले इन सभी 64 नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाले समूह में शामिल होने का फैसला किया है. इन सभी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक संयुक्त त्याग पत्र सौंपा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस को अभी और झटके लगेंगे- आजाद</strong><br />जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद समेत कई बड़े नेताओं के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर गुलाम नबी आजाद की प्रतिक्रिया आई है. आजाद ने कहा, "सभी ने मेरे लिए इस्तीफा दिया है. सभी मेरे साथ हैं. कांग्रेस को अभी और कई झटके लगेंगे.”</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/pmtoJfH" /><br /><img src="https://ift.tt/pmtoJfH" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को छोड़ी थी पार्टी</strong><br />जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, 73 वर्षीय गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक के जुड़ाव को समाप्त कर दिया था. उन्होंने पार्टी को "व्यापक रूप से नष्ट" करार दिया और राहुल गांधी पर इसके पूरे सलाहकार तंत्र को "ध्वस्त" करने के लिए फटकार लगाई थी. वह जल्द ही जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रीय स्तर की पार्टी शुरू करेंगे. कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों सहित एक दर्जन से अधिक प्रमुख कांग्रेस नेता, सैकड़ों पंचायती राज संस्थान (पीआरआई) के सदस्यों के अलावा, नगर निगम के नगरसेवक और जिला और ब्लॉक स्तर के नेता पहले ही आजाद की पार्टी में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस की हालत हुई खराब</strong><br />कांग्रेस की हालत इस समय खस्ता हो गई है. 17 अक्टूबर को पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है लेकिन उससे पहले तमाम बड़े चेहरे कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की स्थिति इस समय बेहद खराब है. अंदरूनी कलह की वजह से कांग्रेस की लुटिया पूरी तरह डूबती नजर आ रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित, हर दिन हुआ 2 नाबालिग का रेप" href="https://ift.tt/0dfYTwo" target="">NCRB की चौंकाने वाली रिपोर्ट, दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित, हर दिन हुआ 2 नाबालिग का रेप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="BJP नेता सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से साफ कराया पेशाब, तोड़ दिए दांत " href="https://ift.tt/tgkrhGK" target="">BJP नेता सीमा पात्रा ने घरेलू मेड पर किए जुल्म, गरम तवे से दागा, मुंह से साफ कराया पेशाब, तोड़ दिए दांत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/EgVIpbW
comment 0 Comments
more_vert