<p><strong>Ranbir Kapoor Brahmastra Deva Deva Song Teaser:</strong> रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर और 'केसरिया' गाने (Kesariya Song) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, वहीं अब फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज होने के लिए तैयार है. 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे गाने 'देवा देवा' का टीजर (Deva Deva Song Teaser) रिलीज हो गया है. इस गाने में रणबीर कपूर अद्भुत रोशनी से हर किसी का तार्रुफ़ कराते नजर आएंगे. टीजर में रणबीर आलिया को इस अद्भुत रोशनी के बारे में समझाते नजर आ रहे हैं, फिर उसी रोशनी के इर्द गिर्द वो घूमते दिख रहे हैं. </p> <p><strong>इस दिन रिलीज होगा ब्रह्मास्त्र का देवा देवा गाना:</strong></p> <p>'देवा देवा' गाने में रणबीर कपूर के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे जैसा कि टीजर में देखने को मिल रहा है. 'देवा देवा' गाने के टीजर को रिलीज के साथ ही 4 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने में अरिजीत सिंह की आवाज सुनने को मिलेगी. बता दें फिल्म का पहला गाना 'केसरिया' काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म रिलीज से पहले ही इस गाने को रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिल चुके हैं. </p> <p><iframe title="BRAHMĀSTRA Part One: Shiva | Deva Deva Teaser | Ranbir | Alia | Arijit | Pritam | Amitabh | Ayan" src="
https://www.youtube.com/embed/xEdxnyF4iQs" width="683" height="384" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p><strong>देवा देवा गाने का टीजर रिलीज:</strong></p> <p>आलिया भट्ट ने 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के 'देवा देवा' गाने का टीजर शेयर किया है. इसके साथ ही इस गाने की रिलीज डेट की भी उन्होंने जानकारी दी है. 'देवा देवा' गाना 8 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर की ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी. पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर रणबीर और आलिया की जोड़ी देखने को मिलेगी जिसे लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं. </p> <p>बता दें कि अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के तीन पार्ट आएंगे. पहला पार्ट इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगा. बाकी के पार्ट कब रिलीज होंगे उसकी जानकारी फिलहाल आना बाकी है. अपनी शादी से पहले ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म की शूटिंग खत्म की थी. इस फिल्म में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, नागुर्जन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका निभाएंगे. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/48tMX0p Chaturvedi Passes Away: एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, दोबारा हार्ट अटैक आने से गई जान</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/jHBJPbQ Nick Photo: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ दिया रोमांटिक पोज, फोटो देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/nr1R7IV
comment 0 Comments
more_vert