
<p style="text-align: justify;"><strong>SS Rajamoul Reaction On Ranbir Kapoor Alia Bhatt Brahmastra: </strong>अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) बहुत जल्‍द रिलीज होने वाली है. इन दिनों फिल्‍म की पूरी टीम जोर-शोर से प्रमोशन करने में जुटी हुई है. ट्रेलर को देख आम लोगों के बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर पहले से ही उत्‍सकुता बनी हुई है. यह पूरी तरह एक फैंटेसी फिल्‍म है, जो वीएफएक्‍स के इस्‍तेमाल को लेकर काफी चर्चा में है और अब तो ‘बाहुबली’ जैसी एतिहासिक फिल्‍म रचने वाले साउथ फिल्‍मकार एसएस राजमौली (SS Rajamouli) ने भी ‘ब्रह्मास्त्र’ की तारीफ कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अयान के डायरेक्‍शन के कायल हुए राजामौली</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में रणबीर को राजामौली और नागार्जुन के साथ चेन्‍नई में ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन करते देखा गया था. इस इवेंट के दौरान राजामौली ने अयान मुखर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि फिल्‍म में ‘ब्रह्मास्त्र’ की दुनिया को रचना आसान काम नहीं है. यह कोई परियों की कहानी नहीं है, ब‍ल्कि अस्‍त्रों की कहानी कहने का एक कमर्शियल तरीका है. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने यह भी कहा कि अयान ने पर्दे पर ऐसी शक्ति को दिखाया है, जिसके कुछ दायरे भी हैं. उन्होंने पर्दे पर एक बड़ा विलेन बनाने और बुराई पर जीत के लिए अच्छाई के संघर्ष को काफी अच्छे से दर्शाया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्‍यार को बताया गया है सबसे ताकतवर अस्‍त्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजामौली ने यह भी बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने के बाद उन्‍हें सबसे अच्‍छी बात ये लगी कि इसमें सारे अस्‍त्रों से ऊपर प्‍यार को दर्शाया गया है. उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म में अयान ने यह सुनिश्चित किया है कि वानर अस्‍त्र, अग्नि अस्‍त्र, 'जलास्त्र' और 'ब्रह्मास्त्र' सहित सभी अस्त्रों में प्‍यार सबसे ताकतवर है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/LHsmkax" /></p> <p style="text-align: justify;">अयान की तारीफ करते हुए राजामौली ने यह भी कहा कि उन्‍होंने फिल्‍म में ऐसी दुनिया बनाई है, जिसे सभी सिर्फ कहानियों में सुनते या किताबों में पढ़ते रहे हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी टीम को इसका हिस्‍सा बनाने के लिए शुक्रिया भी अदा किया. प्रमोशनल इवेंट में रणबीर को राजामौली और नागार्जुन के साथ साउथ इंडियन खाने का लुत्‍फ उठाते भी देखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि अयान निर्देशित (Ayan Mukherjee) ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) नौ सितंबर को रिलीज होने जा रही है. शुरुआत से ही यह फिल्‍म अपनी स्‍टार कास्‍ट और दिलचस्‍प कहानी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इसमें रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) के साथ अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं. राजामौली (SS Rajamouli) का रिएक्‍शन सामने आने के बाद निश्चित रूप से इस फिल्‍म के प्रति आम लोगों की दिलचस्‍पी और बढ़ जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="फिल्‍म 'जीरो' के सेट से शाहरुख खान और कटरीना कैफ का ये बिहाइंड द सीन VIDEO देखा क्‍या?" href="
https://ift.tt/Whgoa3K" target="">फिल्‍म 'जीरो' के सेट से शाहरुख खान और कटरीना कैफ का ये बिहाइंड द सीन VIDEO देखा क्‍या?</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Koffee With Karan 7: सिर चढ़कर बोल रहा है 'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का जादू, शाहिद कपूर भी हुए एक्टर यश के फैन" href="
https://ift.tt/ReNvE14" target="">Koffee With Karan 7: सिर चढ़कर बोल रहा है 'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का जादू, शाहिद कपूर भी हुए एक्टर यश के फैन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/79IHtrF
comment 0 Comments
more_vert