MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Bollywood vs South: 'हिंदी सिनेमा वर्सेज साउथ इंडस्ट्री' पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं - बॉलीवुड खत्म...

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Alia Bhatt On Bollywood vs South:</strong> बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली ओटोटी फिल्म 'डार्लिंग' (Darlings) के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. जिसके लिए आए दिन आलिया कई प्रेस शो और इवेंट अटेंड करती नजर आ रही हैं. इस दौरान आलिया भट्ट से हिंदी सिनेमा वर्सेज साउथ सिनेमा इंडस्ट्री (Bollywood vs South) डिबेट को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बॉलीवुड वर्सेज साउथ पर आलिया ने खुलकर की बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि लंबे से चल रही आ रही बॉलीवुड और टॉलीवुड डिबेट पर काफी घमासान मचा हुआ है. जिसके तहत इन दोनों फिल्म इंडस्ट्री में से कौन सबसे बेहतर है और इसका वजूद कम हो रहा है इस बात की मुहिम छिड़ी हुई है. इस बीच इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक के आलिया भट्ट ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ती हुए बड़ा बयान जारी दिया है. जिसके आधार पर डार्लिंग एक्ट्रेस आलिया ने कहा है कि '' हर कोई अच्छे से जानता है कि मौजूद समय बॉलीवुड के फेवर में नहीं जा रहा है. हिंदी फिल्मों को लेकर हमें थोड़ा मेहरबान होना चाहिए. इस वक्त बॉलीवुड को लेकर तरह-तरह की बाते की जा रही हैं, लेकिन शायद उन फिल्मों को नहीं गिना जा रहा है, जिन्होंने बीते समय में कमाल का प्रदर्शन किया है. फिर चाहें आप मेरी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ही ले लें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हिंदी सिनेमा अभी खत्म नहीं हुआ है</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपनी बात को जारी रखते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ये भी बताया है कि ''हालांकि साउथ सिनेमा की कुछ फिल्में अच्छी रही हैं तो कुछ फिल्मों मे जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कोविड 19 के बाद 2 साल तक सिनेमाघर बंद रहें हैं. जिससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब भी उभर रही है. ऐसे में ओटीटी के बढ़ते स्तर को देखते हुए किस फिल्म को थिएटर में रिलीज करना किसे ओटीटी पर, इसकी चर्चा जारी है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हिंदी सिनेमा खत्म हो गया है.'' मालूम हो कि आलिया की फिल्म डार्लिंग (Darlings) को 5 अगस्त के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा. इस फिल्म आलिया के साथ एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) और एक्ट्रेस शैफाली शाह लीड रोल में मौजूद हैं.&nbsp;</p> <p><a title="Adah Sharma की इन सभी मुस्&zwj;कुराती तस्&zwj;वीरों के पीछे छिपा है एक मजेदार सवाल, बताइए आप जवाब" href="https://ift.tt/igxu8Av" target="">Adah Sharma की इन सभी मुस्&zwj;कुराती तस्&zwj;वीरों के पीछे छिपा है एक मजेदार सवाल, बताइए आप जवाब</a></p> <p><a title="Urfi Javed ने इस वजह से शेयर किया था बोल्ड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया खुलासा" href="https://ift.tt/W1PBwtY" target="">Urfi Javed ने इस वजह से शेयर किया था बोल्ड वीडियो, सोशल मीडिया पर किया खुलासा</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/jRf2ieL