
<p style="text-align: justify;"><strong>Bilkis Bano Case Accused:</strong> जाने माने लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने गुजरात में साल 2002 के दंगों के दौरान बिल्कीस बानो सामूहिक दुष्कर्म और उनके परिवार के सात लोगों की हत्या से संबंधित मामले (Bilkis Bano Case) में 11 दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले की आलोचना की है. जावेद अख्तर ने कहा है कि इस संगीन अपराध को अंजाम देने वालों को जेल से रिहा होने पर मिठाई खिलाई और उन्हें माला पहनाई गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिल्कीस बानो केस पर बोले जावेद अख्तर</strong></p> <p style="text-align: justify;">हिंदी फिल्म के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. देश में चल रहे किसी भी मुद्दे पर जावेद कड़े शब्दों में अपनी बात रखते हैं. इस बीच बिल्कीस बानो केस के आरोपियों की रिहाई को लेकर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) भड़क गए हैं. जिसके तहत जावेद अख्तर ने गुजरात सरकार के फैसले की निंदा की है. इस मामले को लेकर जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें जावेद ने लिखा है कि ''जिन लोगों ने 5 माह की गर्भवती महिला के साथ 3 साल की बेटी सहित उसके परिवार के 7 लोगों की हत्या कर बलात्कार किया, उन्हें जेल से छूटकर मिठाई खिलाई गईं और माला पहनाई गईं. किसी बात के पीछे मत छिपो, सोचना हमारे समाज में कुछ गंभीर रूप से गलत हो रहा है.'' इस तरह से बिल्कीस बानो केस को मद्देनजर रखते हुए जावेद अख्तर ने अपनी बात रखी है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Those who raped a 5 month pregnant woman after killing 7 of her family including her 3 year old daughter were set free from the jail offered sweets and were garlanded . Don’t hide behind whatabouts . Think !! Some thing is seriously going wrong with our society .</p> — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) <a href="
https://twitter.com/Javedakhtarjadu/status/1560521171661074433?ref_src=twsrc%5Etfw">August 19, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिल्कीस बानो केस पर कही बड़ी बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">एआईएमआईएम ने बिल्कीस बानो सामूहिक दुष्कर्म और उसके परिवार के लोगों की हत्या से जुड़े मामले में दोषियों को रिहा करने के आदेश को रद्द करने की मांग केंद्र से की. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि दोषियों को रिहा करने का गुजरात सरकार का फैसला केंद्र सरकार के इस दिशानिर्देश के खिलाफ है कि दुष्कर्म के मामलों में शामिल लोगों को 15 अगस्त को रिहा नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम केंद्र से, प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि रिहाई के आदेश को रद्द किया जाए और सभी दोषियों को जेल भेजा जाए.''</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live: किस फिल्म ने बदली अक्षय की ज़िंदगी और राजू श्रीवास्तव की कैसी है तबीयत? पढ़ें बड़ी खबरें" href="
https://ift.tt/GzV9Adx" target="">Entertainment News Live: किस फिल्म ने बदली अक्षय की ज़िंदगी और राजू श्रीवास्तव की कैसी है तबीयत? पढ़ें बड़ी खबरें</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक" href="
https://ift.tt/YDNuKnC" target="">Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी निभाएंगी ये अहम किरदार, सामने आया पहला लुक</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tICVNxm
comment 0 Comments
more_vert