Bihar Politics: बिहार में BJP को लग सकता है एक और झटका, NDA के तीन सांसद होंगे जेडीयू में शामिल
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar Politics: </strong>बिहार में एनडीए को एक और बड़ा झटका लग सकता है. खबर आ रही है कि एनडीए के तीन सांसद जेडी (यू) में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये एनडीए के साथ ही बीजेपी के लिए बड़ा झटका होगा. अभी हाल ही में जेडी (यू) ने भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर सरकार बना ली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में नई महागठबंधन की सरकार का गठन हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>RLJP के तीन सांसद जाएंगे जेडीयू </strong><br />सूत्रों के मुताबिक RLJP नेता और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को बड़ा झटका लग सकता है. जानकारी आ रही है कि आरएलजेपी के तीन सांसद महागठबंधन में जाने की तैयारी कर चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सांसद चंदन सिंह, बीना देवी, महबूब अली कैसर जेडीयू को समर्थन देने पर मंथन कर रहे हैं. आरएलजेपी के पास 5 सांसद हैं, यानी अगर तीन सांसद जेडीयू में शामिल हो जाते हैं तो उसके पास दो लोकसभा सांसद बचेंगे. आरएलजेपी से खुद केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और उनके पुत्र प्रिंस राज सांसद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP ATS: पाकिस्तान के बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़े मिल रहे मोहम्मद नदीम के तार, यूपी एटीएस ने किए ये चौंकाने वाले खुलासे" href="https://ift.tt/LYcIXif" target="">UP ATS: पाकिस्तान के बड़े आतंकी नेटवर्क से जुड़े मिल रहे मोहम्मद नदीम के तार, यूपी एटीएस ने किए ये चौंकाने वाले खुलासे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रामविलास पासवान टूटी 'लोजपा'</strong><br />बता दें कि 'लोजपा' प्रमुख रामविलास पासवान की मौत के बाद पार्टी में दो फाड़ हो गई थी, जिसके बाद लोजपा पार्टी का एक धड़ा चिराग पासवान और दूसरा धड़ा पशुपति कुमार पारस के पास आया. लोजपा के 6 लोकसभा सांसद थे पार्टी में बगावत के बाद पशुपति कुमार पारस को 5 सांसदों का समर्थन हासिल हुआ जिससे वो मोदी सरकार में मंत्री बनाए गए. गौरतलब है कि बिहार में जेडी (यू) के बाद अविभाजित लोजपा बीजेपी के गठबंधन का साथी रही है, जिसका राज्य में मजबूत जनाधार है. लेकिन अब बिहार में एनडीए को झटका लगता दिखाई दे रहा है. <br /> <br /><strong><a title="Independence Day 2022: जब गांधीजी के नेतृत्व में एकजुट हुआ पूरा देश, आजादी की लड़ाई का ऐतिहासिक संघर्ष था असहयोग आंदोलन" href="https://ift.tt/DNU3TMk" target="">Independence Day 2022: जब गांधीजी के नेतृत्व में एकजुट हुआ पूरा देश, आजादी की लड़ाई का ऐतिहासिक संघर्ष था असहयोग आंदोलन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WZjGOKf
comment 0 Comments
more_vert