Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में कांग्रेस के झंडे की बजाय दिखेगा तिरंगा, लोगो और टैगलाइन जारी
<p style="text-align: justify;">Congress on Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो' (Bharat Jodo Yatra) यात्रा की तैयारी तेज हो गई है. 'भारत जोड़ो यात्रा' में कांग्रेस (Congress) का झंडा नहीं दिखेगा. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के झंडे की बजाय तिरंगा (Tiranga) दिखेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और जयराम रमेश (Jai Ram Ramesh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये यात्रा 7 सितंबर से शुरू होगी. इस यात्रा का लोगो (Logo) और टैगलान भी जारी कर दिया गया है. इस यात्रा का मकसद समाज से नफरत को खत्म करना बताया गया है. इस दौरान 3,500 किलोमीटर से अधिक का सफर तय किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">'भारत जोड़ो' यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से होगी और 12 राज्यों से गुज़रते हुए जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. ये यात्रा लगभग 150 दिनों तक चलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'भारत जोड़ो' यात्रा की तैयारी तेज</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जानकारी दी. भारत जोड़ो यात्रा का लोगो और टैगलाइन भी जारी कर दिया गया है. यात्रा का मकसद समाज से नफरत खत्म करना है. नेताओं ने कहा कि हमलोग का मकसद है कि समाज के हर एक वर्ग, जाति और धर्म के लोग यात्रा में शामिल हों. राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेतागण इस यात्रा में सक्रिय रूप से भाग लेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश ने कहा कि जो लोग यात्रा में शामिल होने में सक्षम नहीं हैं, वो यात्रा के संदेश को ऑनलाइन माध्यमों से लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे. इस यात्रा में समाज के हर वर्ग के हजारों लोगों को आप एक साथ चलता देखेंगे. आपको विविधता में एकता की झलक स्पष्ट दिखाई देगी. हम भारत जोड़ो यात्रा को ‘यात्रा उत्सव’ का रूप देने जा रहे हैं. यात्रा के अलावा, इसमें गीत-संगीत और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी, जिनमें आप भाग ले सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी ने क्या कहा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''एक तेरा कदम, एक मेरा कदम मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन. आओ साथ मिलकर भारत जोड़ें''.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">एक तेरा कदम, एक मेरा कदम<br />मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन<br /><br />आओ साथ मिलकर भारत जोड़ें।<a href="https://twitter.com/hashtag/BharatJodoYatra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BharatJodoYatra</a></p> — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1561967014473650176?ref_src=twsrc%5Etfw">August 23, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो' यात्रा से जुड़ने की अपील की</strong></p> <p style="text-align: justify;">'भारत जोड़ो' यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए पार्टी द्वारा तैयार की गई प्रचार सामग्री यानी फोटो, वीडियो में कहीं भी कांग्रेस का चुनाव निशान या पार्टी का झंडा नजर नहीं आएगा. भारत जोड़ो यात्रा का व्यापक संदेश देने के लिए यात्रा में पार्टी झंडे की बजाए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता तिरंगा (Tiranga) लेकर चलेंगे. कांग्रेस ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए सभी लोगों से जुड़ने की अपील की है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश ने कहा कि हमारे साथ इस यात्रा से जुड़ें और भारत को जोड़ें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="दंगाइयों के बाद अब ड्रग्स के सौदागरों पर चलेगा योगी सरकार का चाबुक, जब्त होगी संपत्ति, लगाए जाएंगे पोस्टर" href="https://ift.tt/xfWh9z3" target="">दंगाइयों के बाद अब ड्रग्स के सौदागरों पर चलेगा योगी सरकार का चाबुक, जब्त होगी संपत्ति, लगाए जाएंगे पोस्टर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Parliamentary Panel: आज होगी टेक कंपनियों की संसदीय कमेटी के सामने पेशी, इस वजह से किया गया है तलब" href="https://ift.tt/UpRyDNL" target="">Parliamentary Panel: आज होगी टेक कंपनियों की संसदीय कमेटी के सामने पेशी, इस वजह से किया गया है तलब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/81gtr9J
comment 0 Comments
more_vert