Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, राहुल गांधी भी रहे मौजूद
<p style="text-align: justify;"><strong>Bharat Jodo Yatra Conclave:</strong> कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में देश भर के सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और प्रमुख हस्तियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी पहुंचे. जिन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. कांग्रेस (Congress) 7 सितंबर से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने वाली है. इसके लिए कांग्रेस ने सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों और आम लोगों के मुद्दों पर बोलने वाले सभी लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. </p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस की ये यात्रा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रहेगी. जिसको लेकर आज सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया. कांग्रेस ने पिछले हफ्ते इस यात्रा को लेकर घोषणा की थी, जिसमें राहुल गांधी सहित पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3,500 किलोमीटर लंबी होगी ये यात्रा</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस की ये पैदल यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करेगी. ये लगभग 3,500 किलोमीटर लंबी होगी और लगभग 150 दिनों में पूरी की जाएगी. कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई इस बैठक के दौरान योगेंद्र यादव, जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह सहित कई प्रमुख नागरिक समाज के सदस्य और राजनीतिक नेता मौजूद रहे. इस कॉन्क्लेव में सबसे पहले सुबह दिग्विजय सिंह ने नागरिक समाज के प्रतिनिधियों को यात्रा का विवरण प्रस्तुत किया और आम लोगों के मुद्दों पर बोलने वालों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हल्ला बोल रैली का भी किया है एलान</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस 23 अगस्त को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए लोगो, टैगलाइन और वेबसाइट भी लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कांग्रेस (Congress) हर राज्य में महंगाई के मुद्दे पर 'हल्ला बोल-दिल्ली चलो' रैली भी आयोजित कर रही है. आखिर में पार्टी की हल्ला बोल रैली 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi: मनीष सिसोदिया के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- केजरीवाल का टूटेगा अहंकार, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब" href="https://ift.tt/M6hUejw" target="">Delhi: मनीष सिसोदिया के दावे पर BJP का पलटवार, कहा- केजरीवाल का टूटेगा अहंकार, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस कहां खड़ी है?" href="लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस कहां खड़ी है?" target="">लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस कहां खड़ी है?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RXLFxby
comment 0 Comments
more_vert