
<p style="text-align: justify;"><strong>Shakib Al Hasan on Asia Cup 2022:</strong> बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एशिया कप (Asia Cup 2022) में अपनी टीम से की जा रही उम्मीदों पर हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल उनकी टीम का कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर लोग यह सोच रहे हैं कि मैं एक-दो दिन में सबकुछ बदल दूं तो यह मूर्खों से भरी दुनिया में रहने जैसी बात होगी.</p> <p style="text-align: justify;">ढाका में जब एक रिपोर्टर ने शाकिब से बांग्लादेश के एशिया कप जीतने की उम्मीदों और टीम के लक्ष्य पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'मेरा एशिया कप में कोई लक्ष्य नहीं है. मेरा लक्ष्य सिर्फ यह है कि हम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर सके और एशिया कप इसके लिए एक तैयारी की तरह है.'</p> <p style="text-align: justify;">शाकिब ने कहा, 'अगर कोई यह सोचता है कि मैं एक या दो दिन में चीजें बदल दूंगा या कोई और आकर इसे बदल देगा तो समझिए कि हम मूर्खों की दुनिया में रह रहे हैं. अगर आप व्यवहारिक तौर पर सोचें तो हमारी प्रोग्रेस वर्ल्ड कप 2022 तक ही देखने को मिल सकती है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 महीने में 2 टी20 इंटरनेशनल जीत पाई है बांग्ला टीम</strong><br />शाकिब अल हसन ने हाल ही में बांग्लादेश की कप्तानी संभाली है. पिछले कुछ समय से बांग्ला टीम का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में बेहद खराब रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद से बांग्ला टीम को महज 2 टी20 मैचों में जीत हासिल हुई है. यही कारण है कि शाकिब ने एशिया कप में बांग्लादेश की उम्मीदों पर इस तरह जवाब दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ेंगे'</strong><br />शाकिब ने कहा, 'हमारे पास नई शुरुआत करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है. जब एक बच्चा चलना शुरू करता है तो पहली स्टेप बेहद मुश्किल होती है लेकिन धीरे-धीरे चीजें आसान होती जाती हैं. मुझे भी यही उम्मीद है कि हम भी एक बच्चे की तरह स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ने में सफल रहेंगे.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs ZIM: 'ओलोंगा की उस गेंद पर आउट होने के बाद ठीक से सो तक नहीं पाए थे सचिन', पूर्व क्रिकेटर ने सुनाया 24 साल पुराना किस्सा" href="
https://ift.tt/UxYosdF" target="">IND vs ZIM: 'ओलोंगा की उस गेंद पर आउट होने के बाद ठीक से सो तक नहीं पाए थे सचिन', पूर्व क्रिकेटर ने सुनाया 24 साल पुराना किस्सा</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="English Premier League: एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने हैरी केन, सर्जियो एग्वेरो को छोड़ा पीछे" href="
https://ift.tt/N7dn8Ck" target="">English Premier League: एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने हैरी केन, सर्जियो एग्वेरो को छोड़ा पीछे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RXLFxby
comment 0 Comments
more_vert