MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Asia Cup 2022: पाकिस्तान की स्क्वाड से हसन अली गायब, चोटिल होने के बावजूद शाहीन अफरीदी को मिली एंट्री

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Squad in Asia Cup 2022:</strong> एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) का एलान हो गया है. पाक की 15 सदस्यीय टीम में इस बार तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह नसीम शाह (Naseem Shah) को शामिल किया गया है. इसके साथ ही श्रीलंका में टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद टीम में एंट्री दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान टीम में एक और अहम एंट्री सलमान अली आगा की हुई है. सलमान ने आखिरी बार साल 2021 में इंटरनेशनल मैच खेला था. वह पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल थे. टीम की कमान बाबर आजम के हाथ में रहेगी. वहीं स्पिनर शादाब खान बतौर उप कप्तान टीम में शामिल रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहीन अफरीदी पर बनी रहेगी नजर</strong><br />एशिया कप के लिए पाक टीम में शाहीन अफरीदी का नाम तो शामिल किया गया है. लेकिन इसके साथ यह भी कहा गया है कि शाहीन के रिहैब पर टीम ट्रेनर और फिजियो मॉनिटरिंग करते रहेंगे और पूरी तरह फिट होने पर ही उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>28 अगस्त को है भारत-पाक मैच</strong><br />एशिया पक में पाकिस्तान का पहला मुकाबला 28 अगस्त को है. इस दिन वह भारतीय टीम से भिड़ेगा. दोनों टीमें इस बार एक ही ग्रुप में है. फिलहाल एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">🇵🇰✈️<br /><br />🚨 Pakistan's squads for Netherlands ODIs and ACC T20 Asia Cup 🚨<br /><br />Read more: <a href="https://ift.tt/cr5MyWL href="https://twitter.com/hashtag/NEDvPAK?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#NEDvPAK</a> | <a href="https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2022?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#AsiaCup2022</a> <a href="https://t.co/4be4emR8Sy">pic.twitter.com/4be4emR8Sy</a></p> &mdash; Pakistan Cricket (@TheRealPCB) <a href="https://twitter.com/TheRealPCB/status/1554709410081030144?ref_src=twsrc%5Etfw">August 3, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसी है एशिया कप के लिए पाक टीम की स्क्वाड</strong><br />बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दोहानी, उस्मान कादिर.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="CWG 2022 Men's Long Jump: श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस ने लगाई लंबी छलांग, फाइनल में पहुंचे दोनों भारतीय खिलाड़ी " href="https://ift.tt/XG2jut8" target="">CWG 2022 Men's Long Jump: श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस ने लगाई लंबी छलांग, फाइनल में पहुंचे दोनों भारतीय खिलाड़ी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Asia Cup 2022 Schedule: लंबे इंतजार के बाद सामने आया एशिया कप का पूरा शेड्यूल, 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत " href="https://ift.tt/POiLrKu" target="">Asia Cup 2022 Schedule: लंबे इंतजार के बाद सामने आया एशिया कप का पूरा शेड्यूल, 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/78tOLcY