Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच ग्रुप में देखा तो 5 हजार का लगेगा जुर्माना, NIT श्रीनगर का छात्रों को फरमान
<p style="text-align: justify;"><strong>NIT Srinagar on India Pak Match:</strong> एनआईटी-श्रीनगर (NIT Srinagar) ने अपने छात्रों को भारत-पाक क्रिकेट मैच ग्रुप में नहीं देखने का निर्देश दिया है. संस्थान ने अपने छात्रों से कहा है कि वे रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप क्रिकेट मैच (Asia Cup Cricket) को समूहों में न देखें और न ही इससे संबंधित कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालें. ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर’ की ओर से जारी नोटिस में संस्थान प्रशासन ने छात्रों को मैच के दौरान अपने आवंटित कमरों में रहने को कहा है.</p> <p style="text-align: justify;">नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को पता है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विभिन्न देशों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे खेल को खेल के रूप में लें और संस्थान या छात्रावास में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्रुप में मैच देखा तो 5 हजार का लगेगा जुर्माना</strong></p> <p style="text-align: justify;">रविवार के मैच के दौरान छात्रों को उन्हें आवंटित कमरों में रहने और अन्य छात्रों को अपने कमरे में प्रवेश करने तथा समूहों में मैच देखने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया है. एनआईटी-श्रीनगर ने कहा, ‘‘अगर किसी कमरे में छात्रों का समूह मैच देखते हुए पाया गया तो जिन छात्रों को वह विशेष कमरा आवंटित किया गया है, उन्हें संस्थान के छात्रावास से निकाल दिया जाएगा और इसमें शामिल सभी छात्रों पर कम से कम पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रिकेट मैच को लेकर क्यों जारी हुए निर्देश?</strong></p> <p style="text-align: justify;">एनआईटी-श्रीनगर (NIT Srinagar) ने छात्रों को सोशल मीडिया (Social Media) पर मैच से संबंधित किसी भी सामग्री को पोस्ट करने से बचने का भी निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे मैच के दौरान या बाद में छात्रावास के कमरों से बाहर न निकलें. साल 2016 में टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भारत की हार के बाद अन्य राज्यों के और स्थानीय छात्रों के बीच संस्थान में झड़पें हुई थी, जिससे एनआईटी कई दिनों तक बंद रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mann Ki Baat: PM मोदी की देशवासियों से अपील- दूरदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे आएगा 'स्वराज'...इसे जरूर देखें" href="https://ift.tt/4P3EhBL" target="">Mann Ki Baat: PM मोदी की देशवासियों से अपील- दूरदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे आएगा 'स्वराज'...इसे जरूर देखें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/pqKT2tj
comment 0 Comments
more_vert