
<p style="text-align: justify;"><strong>Amitabh Bachchan Amjad Khan Friendship:</strong> अमिताभ बच्चन और अमजद खान दोनों ही फिल्मी दुनिया (Hindi Film World) के दिग्गज अभिनेता (Actors) माने जाते हैं. दोनों ने एक साथ शोले (Sholay), कालिया (Kaalia), याराना (Yaarana) और मुकद्दर का सिकन्दर (Muqaddar Ka Sikandar) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम भी किया है. इसके साथ ये दोनों कलाकार एक दूसरे के बहुत ही गहरे दोस्त भी थे. अमिताभ बच्चन और अमजद खान की दोस्ती (Friendship) एक घटना के बाद हुई थी. जब अमिताभ ने अपना खून देकर अमजद खान की जान बचाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमजद खान की कार का एक्सीडेंट</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये बात उस वक्त की है जब अमिताभ बच्चन और अमजद खान फिल्म द ग्रेट गैंबलर में एक साथ काम कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही थी. अमिताभ पहले से ही वहां पर थे. अमजद खान को अपने शूट को पूरा करने के लिये गोवा जाना था. अमजद खान किसी वजह से फ्लाइट या ट्रेन नहीं पकड़ सके, तो उन्होंने अपने परिवार के साथ कार से गोवा जाने का फैसला किया. उनका पूरा सफर तो ठीक कटा, लेकिन गोवा के बहुत पास आ जाने के बाद उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमिताभ बच्चन ने दिया खून</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस हादसे में अमजद खान के परिवार को तो बहुत ज्यादा चोट नहीं आई, लेकिन अमजद खान बहुत ज्यादा चोटिल हो गए थे. हादसे में अमजद खान का काफी ज्यादा खून बह गया था. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए जरूरी कागजात पर साइन मांगे तो अमिताभ बच्चन ने उन सभी पेपर्स पर साइन किए. इसके साथ अमिताभ ने अमजद खान को अपना खून भी दिया.</p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के खून देने के बाद अमजद खान (Amjad Khan) की जान बच पाई. इस घटना के बाद अमिताभ बच्चन और अमजद खान की दोस्ती बहुत गहरी हो गई. बॉलीवुड (Bollywood) में उनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Entertainment News Live: फिल्म क्रिटिक KRK अस्पताल में भर्ती, हॉलीवुड में काम करने को लेकर बोलीं प्रियंका चोपड़ा" href="
https://ift.tt/9s2IhRD" target="_blank" rel="noopener">Entertainment News Live: फिल्म क्रिटिक KRK अस्पताल में भर्ती, हॉलीवुड में काम करने को लेकर बोलीं प्रियंका चोपड़ा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="छोटी सी उम्र में पिता के निधन से टूट गए थे Arjun Bijlani, काफी स्ट्रगल के बाद फिर यूं मिली सफलता" href="
https://ift.tt/W9fC6St" target="_blank" rel="noopener">छोटी सी उम्र में पिता के निधन से टूट गए थे Arjun Bijlani, काफी स्ट्रगल के बाद फिर यूं मिली सफलता</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Kg5a3nP
comment 0 Comments
more_vert