<p><strong>Amazon Sale On iPhone 12: </strong>आईफोन खरीदने वालों के लिये ये बढ़िया मौका है कम कीमत में फोन खरीदने का. आईफोन 12 , iPhone 12 मिनी और iPhone 13 पर एमेजॉन ने बढ़ा दिया है डिस्काउंट. फोन को डिस्काउंट वाले प्राइस पर खरीदने के अलावा दूसरा ऑप्शन नो कॉस्ट EMI का भी है जिसमें बिना ब्याज दिये हर महीने सिर्फ 2,500 रुपये देकर फोन को अपना बना सकते हैं. अगर आपका आईफोन लेने का प्लान है तो इन डील्स को चेक करना ना भूलें.</p> <p><a href="
https://ift.tt/TD1C9SG For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/thBOGvn" /></p> <p><strong>1-Apple iPhone 12 (64GB) </strong></p> <p>आईफोन 12 के 64GB वाले वेरियेंट पर फ्लैट 18% का डिस्काउंट चल रहा है. सेल में 65,900 रुपये का फोन 53,999 रुपये में मिल रहा है. 18% का डिस्काउंट ब्लैक और पर्पल कलर पर मिल रहा है. फोन पर 12,400 रुपये का एक्सचेंज बोनस अलग से मिल रहा है. इस फोन सिर्फ 2,580 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं. इसमें कोई ब्याज देने की जरूरत नहीं बस फोन की कीमत EMI में बदलकर हर महीने किस्त देनी है. </p> <p><a title="Amazon Deal On Apple iPhone 12 (64GB) - Purple" href="
https://ift.tt/1O4ZAgJ" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Apple iPhone 12 (64GB) - Purple</a></p> <p> </p> <p>2-App<br /><img src="
https://ift.tt/cQZKezx" />le iPhone 12 (128GB) </p> <p>आईफोन 12 के 128GB वाले वेरियेंट पर फ्लैट 17% का डिस्काउंट चल रहा है. सेल में 70,900 रुपये का फोन 58,999 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा फोन पर 12,400 रुपये का एक्सचेंज बोनस अलग से मिल रहा है. इस फोन सिर्फ 2,819 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट पर भी खरीद सकते हैं. इस वेरियेंट में रेड और ग्रीन कलर के मॉडल पर ये ऑफर चल रहा है. </p> <p><a title=" All Iphone 12 Deal On Amazon " href="
https://ift.tt/1O4ZAgJ" target="_blank" rel="nofollow noopener"> All Iphone 12 Deal On Amazon</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/7i0eSR2" /></p> <p><strong>3-Apple iPhone 12 Mini (128GB) - White </strong></p> <p>आईफोन 12 मिनी खरीदने का प्लान है तो इस फोन को 59,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 128GB वाला वेरियेंट मिल रहा है .फोन की कीमत 64,900 रुपये है लेकिन डील में सभी मॉडल पर 8% का डिस्काउंट है. इस फोन को खरीदने पर भी 12,400 रुपये का डिस्काउंट है.</p> <p><a title="Amazon Deal On iPhone 12 Mini" href="
https://ift.tt/1O4ZAgJ" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On iPhone 12 Mini</a></p> <p><strong>क्या खास है आईफोन 12 में</strong></p> <ul> <li>आईफोन 12 में एडवांस डुअल कैमरा सिस्टम दिया है जिसमें एक कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और दूसरा 2MP का Wide कैमरा दिया है.</li> <li>इस फोन में 12MP TrueDept सेल्फी कैमरा दिया है. इसके अलावा फोन में कई एडवांस कैमरा फीचर्स हैं जिनसे शानदार फोटोग्राफी होती है.</li> <li>आईफोन 12 वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है और चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक चल सकता है.</li> <li>.फोन 5G नेटवर्क की सिम को सपोर्ट करता है. फोन में फेस आई का फीचर भी है.</li> <li>इस फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ 6.1-inch की स्क्रीन है. आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच का स्क्रीन है और बाकी फीचर्स सेम हैं.</li> </ul> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RXLFxby
comment 0 Comments
more_vert