
<p style="text-align: justify;"><strong>Alia Bhatt Will Add Kapoor To Her Passport: </strong>शादी के बाद लड़कियों की लाइफ बहुत बदल जाती है. यहां तक कि सरनेम भी अपना नहीं रह जाता. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अपना सरनेम चेंज करेंगी. हालांकि कानूनी रूप से. फिल्‍मों में उनका नाम आलिया भट्ट बना रहेगा. अपने सरनेम बदलने को लेकर उन्‍होंने खुलकर बात की है. चलिए जानते हैं कि इस पर आखिर उनकी क्‍या राय है और क्‍या वह फैसला लेने जा रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कमिटमेंट्स की वजह से हो गई देरी </strong></p> <p style="text-align: justify;">आलिया इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपनी फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के प्रमोशन में बिजी हैं. दोनों ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी. उसके बाद लगातार कमिटमेंट्स की वजह से आलिया कानूनी रूप से अपने नाम के साथ ‘कपूर’ नहीं एड करा पाईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कानूनी रूप से बनेंगी आलिया कपूर </strong></p> <p style="text-align: justify;">मिड डे से बातचीत में आलिया ने खुलासा किया कि लगातार कमिटमेंट्स की वजह से उन्‍हें दस्‍तावेजों में सरनेम चेंज कराने में देरी हो गई. उन्‍होंने यह भी बताया कि रणबीर ने बिल्‍कुल समय पर अपने पासपोर्ट में मैरिटल स्‍टेटस चेंज करा लिया. अब उनकी बारी है. उन्‍होंने कहा, 'मैं जल्द ही अपना सरनेम चेंज करूंगी. मुझे ये सारी चीजें करनी हैं. मुझे यह करते हुए बेहद खुशी होगी.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुद को फील नहीं कराना चाहतीं अलग</strong></p> <p style="text-align: justify;">आलिया ने कहा, ‘’हम जल्‍द पैरेंट्स बनने वाले हैं. जब कपूर फैमिली एक साथ ट्रैवल कर रही हो, तब मैं अकेले ‘भट्ट’ नहीं रहना चाहती. मैं खुद को अलग फील नहीं कराना चाहती.’’</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/RDjOAkh" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्‍क्रीन नेम बना रहेगा आलिया भट्ट </strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि आलिया ने यह भी कहा कि वह अपना स्‍क्रीन नेम नहीं बदलना चाहती हैं. इस पर उन्‍होंने कहा, ‘’मैं आलिया भट्ट थी और हमेशा रहूंगी.’’ आपको बता दें कि आलिया पहली बार रणबीर के साथ फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ में स्‍क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. यह फिल्‍म नौ सितंबर को रिलीज हो रही है और इसमें अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्‍म के अलावा आलिया (Alia Bhatt), रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी कर रही हैं. करण जौहर की इस फिल्‍म की शूटिंग कंप्‍लीट हो चुकी है. वहीं आलिया, प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के साथ फरहान अख्‍तर की फिल्‍म ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="पहली फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए Alia Bhatt को करण जौहर ने दी थी महज इतनी फीस" href="
https://ift.tt/U3VFEvg" target="">पहली फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए Alia Bhatt को करण जौहर ने दी थी महज इतनी फीस</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Salman Khan के साथ काम करके भी गुमनाम रह गईं Bhumika Chawla, बॉलीवुड में नहीं मिला मुकाम!" href="
https://ift.tt/VMl0ZaB" target="">Salman Khan के साथ काम करके भी गुमनाम रह गईं Bhumika Chawla, बॉलीवुड में नहीं मिला मुकाम!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JjdMb4g
comment 0 Comments
more_vert