Sri Lanka Food Crisis: बच्चों को पिलाने के लिए घरों में दूध तक नहीं, श्रीलंका में खाने-पीने के पड़े लाले
<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka Food Crisis:</strong> श्रीलंका अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. खाने पीने का सामान इतना महंगा हो गया है कि लोग भूखे रहने को मजबूर हो गए हैं. सब्जी से लेकर फल फ्रूट के दाम लागातार आसमान छू रहे हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जो सब्जी की कीमते पहले हुआ करती थी अब दोगुनी नहीं बल्कि 3 गुनी हो गई हैं. एबीपी न्यूज़ की टीम ने सब्जी विक्रेताओं से बात कर जाना कि असल में क्या हालात हैं. इस दौरान कई सब्जी, फल फ्रूट विक्रेताओं ने बताया कि हालात दिन पर दिन बदतर हो रहे हैं. लोग भूख से लड़ रहे हैं, जूझ रहे हैं. माओं के पास बच्चों को पिलाने के लिए घर में दूध तक नहीं है. उन्होंने बताया कि, लोगों को पास घर में खाने के लिए खाना नहीं होता जिसके बाद वो प्रदर्शन स्थल पर जाते हैं और वहां मिले खाने से अपना पेट भरते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फल की दुकान चलाने वाले चंदना के साथ बातचीत में उन्होंने बताया है कि आर्थिक संकट के चलते फिलहाल फलों की कीमत 3 गुनी हो गई है.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेब-</strong> पहले 350- अब 1200<br /><strong>आम-</strong> पहले 350- अब 700 <br /><strong>संतरा-</strong> पहले 400- अब 800<br /><strong>पाइनएप्पल-</strong> पहले 200- अब 400<br /><strong>अंगूर-</strong> पहले 1200- अब 1800</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सब्जी की कीमतें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आलू-</strong> अब 340- 250 पहले<br /><strong>टमाटर-</strong> अब 850- 280 पहले<br /><strong>गाज़र-</strong> अब 440 - 220 पहले<br /><strong>शिमला मिर्च -</strong> अब 850- 650 पहले<br /><strong>गोभी-</strong> अब 850 - 650 पहले<br /><strong>बैगन-</strong> अब 480- 180 पहले</p> <p style="text-align: justify;">एक सब्जी विक्रेता ने टीम से बात करते हुए बताया कि, पहले अगर कोई व्यक्ति 1 किलो सामान लेता था तो अब आधा किलो ले रहा है. इतना ही नहीं हमारे पास भी सामान कम आ रहा है क्योंकि डीजल की कीमत बढ़ी हुई है. हालत यह है कि मुझे अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसा नहीं है. पहले सब्जियों की होम डिलीवरी भी कर देते थे लेकिन जब से डीजल की कीमत बढ़ी है तब से होम डिलीवरी भी नहीं कर रहे. अगर हालात यही रहे तो अगले महीने क्या होगा हम कुछ कह भी नहीं सकते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/SR5nfET Fire: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, हादसे में 27 लोगों की मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/5Z3KYb8 mosque survey: परिसर में आज सुबह 8 बजे से होगा सर्वे, चार घंटे तक होगी वीडियो और फोटोग्राफी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/xT2eMZu
comment 0 Comments
more_vert