
<p style="text-align: justify;"><strong>Rakesh Jhunjhunwala Death:</strong> आज झुनझुनवाला की डेथ के बाद से सभी जगह गमगीन माहौल है. मार्केट के दिग्गज और बिग बुल की कई कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी थी. राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर में 40 फीसदी की हिस्सेदारी थी. राकेश झुनझुनवाला को सात अगस्त को मुंबई-अहमदाबाद के बीच एयरलाइन की उद्घाटन उड़ान के मौके पर आखिरी बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>12 महीने में तैयार किया था अकास एयर को</strong><br />राकेश झुनझुनवाला की तबीयत खराब होने की वजह से रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने आखिरी बार मुंबई एयरपोर्ट पर अपने भाषण में कहा था कि आमतौर पर एक बच्चा नौ महीने में जन्म लेता है लेकिन हमने अकासा एयर को 12 महीने में तैयार किया है. नागर विमानन मंत्रालय के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया था धन्यवाद</strong><br />झुनझुनवाला ने कहा था कि मुझे नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि लोगों का मानना है कि भारत की नौकरशाही काफी खराब है, लेकिन नागर विमानन मंत्रालय ने हमें जो सहयोग दिया वह अविश्वसनीय है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्या बोले कंपनी के सीईओ?</strong><br />भाषण देने के बाद झुनझुनवाला ने अकासा एयर की पहली उड़ान में यात्रा भी की थी. अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने बयान में झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि अकासा एयर में हम उनका ठीक से आभार भी नहीं जता पाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कहां हो रहा संचालन?</strong><br />किफायती विमानन सेवा कंपनी आकाश एयर फिलहाल मुंबई-अहमदाबाद और बेंगलुरु-कोच्चि मार्गों पर उड़ानों का परिचालन कर रही है. 19 अगस्त से यह बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई मार्ग पर उड़ानें शुरू करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">फोर्ब्स के अनुसार, झुनझुनवाला का नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर था. फोर्ब्स की 2021 की सूची के अनुसार, वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. कई बार उनकी तुलना वारेन बफे से की जाती थी. उन्हें भारतीय बाजारों का ‘बिग बुल’ भी कहा जाता था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Rakesh Jhunjhunwala Death: क्यों झुनझुनवाला को कहा जाता है भारतीय बाजारों का 'वॉरेन बफेट'? जानें इसकी पीछे की वजह" href="
https://ift.tt/0QutsDH" target="">Rakesh Jhunjhunwala Death: क्यों झुनझुनवाला को कहा जाता है भारतीय बाजारों का 'वॉरेन बफेट'? जानें इसकी पीछे की वजह</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rakesh Jhunjhunwala Income: एक दिन में इतना कमाते थे झुनझुनवाला, आप जानकर हो जाएंगे हैरान" href="
https://ift.tt/V31gFyR" target="">Rakesh Jhunjhunwala Income: एक दिन में इतना कमाते थे झुनझुनवाला, आप जानकर हो जाएंगे हैरान</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XYBJFWm
comment 0 Comments
more_vert