MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Aadhaar Card Surname Change: शादी के बाद कैसे बदलें अपने आधार कार्ड में सरनेम या एड्रेस, यहां जानें प्रोसेस

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Aadhaar Card Surname Change:</strong> आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक ऐसा दस्तावेज है जो आपको आजकल हर जगह काम आता है, चाहे वो पैन कार्ड बनवाना हो या बैंक में खाता खुलवाना हो. इसी आधार कार्ड के आधार पर आपके राशन कार्ड से लेकर बैंक पासबुक तक के कागजात मिलते हैं. हालांकि आजकल आधार कार्ड में कोई भी बदलाव करवाना बेहद आसान हो गया है लेकिन अगर आपकी शादी हो गई है तो आधार कार्ड में सरनेम चेंज कैसे कराएं, इसकी जानकारी यहां दी जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">हमारे देश में अक्सर शादी के बाद लड़कियां पति का नाम अपने नाम में जोड़ लेती हैं या फिर उनका सरनेम बदल जाता है. ये काम वैसे तो सामाजिक ज्यादा है पर आधार कार्ड में इसका अपडेट होना बहुत जरूरी है वर्ना आपको कई तरह की आर्थिक दिक्कतें आ सकती हैं. शादी के बाद एड्रेस, सरनेम समेत कई तरह के बदलाव हो जाते हैं तो आप फटाफट इसको अपडेट करा लें, जिससे आपको कोई परेशानी न हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां जानें सरनेम, एड्रेस चेंज कराने का प्रोसेस</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं.</li> <li>अपने आधार नंबर के साथ साइन-इन करें.</li> <li>मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उसे भरने के बाद अपना आधार कार्ड यूआईडीएआई की वेबसाइट पर एक्सेस कर पाएंगे.&nbsp;</li> <li>नाम बदलने के लिए आपको नाम बदलें ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा. इसके बाद अपना सरनेम बदलकर लिखें.</li> <li>आप नाम और सरनेम दोनों को भी बदल सकते हैं.&nbsp;</li> <li>www.uidai.gov.in पर आपको मांगे गए सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे.&nbsp;</li> <li>इसके बाद में आपको सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.&nbsp;</li> <li>अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आ जाएगा.&nbsp;</li> <li>ओटीपी एंटर करके अपने फॉर्म को जमा कर दें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>आधार कार्ड सेंटर पर ऑफलाइन भी हो सकता है ये काम</strong><br />अगर आप नाम या एड्रेस चेंज ऑफलाइन कराना चाहतें हैं तो इसके लिए आधार नामांकन केंद्र जाएं. आधार कार्ड में नाम बदलवाने के लिए फॉर्म फिल करें और सभी जरूरी डॉक्युमेंट के साथ 50 रुपये जमा करने होंगे. वहां से सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ दिनों में आपका अपडेटेड आधार कार्ड आपके घर आ जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/6ds3yTV Stock: ये होटल शेयर 100 रुपये से कम में आता है पर कराता है शानदार कमाई</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/706oPyV ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने में हो गई गलती तो ऐसे भरें रिवाइज्ड ITR, जानें पूरा प्रोसेस</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m