MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

5G मतलब पलक झपकते ही हाई क्वॉलिटी वीडियो डाउनलोड, मरीजों को मिलेगी स्मार्ट एंबुलेंस, जानें और क्या-क्या मिलेगा

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>5G Network News:</strong> दूरसंचार कंपनियां जल्द से जल्द 5जी इंटरनेट (5G Internet) सेवा चालू करने की तैयारियों में जुटी हैं, इससे आने वाले समय में भारत (India) बेहतर डेटा स्पीड (Data Speed) और रुकावट मुफ्त वीडियो के लिए सक्रिय हो रहा है. इन सेवाओं के आने के बाद लोगों को स्मार्ट एंबुलेंस (Smart Ambulance) से लेकर क्लाउड गेमिंग (Cloud Gaming) तक, सब कुछ मिलेगा. यहां तक कि खरीदारी के दौरान ग्राहकों को एकदम नए तरह के अनुभव भी हो सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी दूरसंचार सेवाओं के जरिए कुछ ही सेकंड में मोबाइल और अन्य उपकरणों पर उच्च-गुणवत्ता वाले लंबी अवधि के वीडियो या फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है. यह एक वर्ग किलोमीटर में करीब एक लाख संचार उपकरणों को समर्थन करेगा.&nbsp;यह सेवा सुपरफास्ट स्पीड (4जी से लगभग 10 गुना तेज), संपर्क में होने वाली देरी में कटौती और अरबों संबद्ध डिवाइस को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाती है. इसके जरिये 3डी होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स अनुभव और शैक्षिक अनुप्रयोगों को नए सिरे से परिभाषित किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="PM Modi Pakistani Sister: पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन ने भेजी राखी, 2024 के चुनाव के लिए दीं शुभकामाएं" href="https://ift.tt/c7NV9LQ" target="_blank" rel="noopener">PM Modi Pakistani Sister: पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन ने भेजी राखी, 2024 के चुनाव के लिए दीं शुभकामाएं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>5G इंटरनेट क्या-क्या बदल जाएगा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय उपभोक्ताओं को जल्द ही चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं मिलने लगेंगी और अगले 12-18 महीनों में इसका व्यापक प्रसार देखने को मिलेगा. समय के साथ नई तकनीक जीवन के उन अनुप्रयोगों को भी हकीकत में तब्दील कर देगी जो महज कुछ साल पहले दूर की कौड़ी नजर आते थे. खुदरा विक्रेता 5जी परिवेश में संवर्धित वास्तविकता (एआर) के साथ काम कर रहे हैं. इसके जरिए खरीदारों को इस तरह का अनुभव दिया जा सकता है कि एक नया फर्नीचर उनके घरों में किस तरह नजर आएगा.</p> <p style="text-align: justify;">5जी सेवा शिक्षा प्रदान करने के तरीके को भी बदल सकती है. यहां तक ​​​​कि दूरदराज के क्षेत्रों में भी शिक्षकों या अतिथि व्याख्याताओं को संचालित होलोग्राम के माध्यम से जोड़कर या मिश्रित-वास्तविकता वाली सामग्री को कक्षाओं में प्रसारित करके शिक्षा दी जा सकती है. इस साल की शुरुआत में एयरटेल ने अपोलो हॉस्पिटल्स और सिस्को के साथ मिलकर 5जी कनेक्टेड एम्बुलेंस का प्रदर्शन किया था. इसकी मदद से अस्पताल में डॉक्टरों और विशेषज्ञों को वास्तविक समय में मरीज के टेलीमेट्री डेटा की जानकारी मिल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="ISIS Module Terrorist: एक दिन की रिमांड पर भेजा गया दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी, फैला रहा था प्रोपेगेंडा" href="https://ift.tt/w06RAon" target="_blank" rel="noopener">ISIS Module Terrorist: एक दिन की रिमांड पर भेजा गया दिल्ली से गिरफ्तार ISIS आतंकी, फैला रहा था प्रोपेगेंडा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qsCdhuz