
<p style="text-align: justify;"><strong>5G Services Launch:</strong> सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने के लिए तैयार रहने को कहा है. जिसके बाद देश में 5जी मोबाइल सर्विसेज के जल्द लॉन्च होने का रास्ता साफ हो गया है. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली कंपनियों को स्पेक्ट्रम एसाइनमेंट लेकर जारी कर दिया गया है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर टेलीकॉम सेवा देने वाली कंपनियों को 5जी मोबाइल सर्विसेज लॉन्च की तैयारी करने के लिए अनुरोध किया है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल जिन कंपनियों ने नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल किया है उन्होंने सरकार को स्पेक्ट्रम के लिए भुगतान शुरू कर दिया है. भारती एयरटेल ने 5जी नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का पेमेंट कर दिया है. एयरटेल ने कहा कि उसने 5जी स्पेक्ट्रम बकाया का चार साल का एडवांस पेमेंट कर दिया है. रिलायंस जियो ने 7864 करोड़ रुपये पहली किस्त की दे चुकी है. कंपनियों को स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जा रहा है. जिसके बाद अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर मोबाइल सर्विसेज देने वाली कंपनियों से 5जी सर्विसेज लॉन्चिंग की तैयारी करने को कहा है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">5G update: Spectrum assignment letter issued. Requesting TSPs to prepare for 5G launch.</p> — Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) <a href="
https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1560126664805613569?ref_src=twsrc%5Etfw">August 18, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>रिलायंस जियो और भारती एयरटेल पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि वे अगस्त 2022 में 5जी मोबाइल सर्विसेज को लॉन्च करेंगी. एयरटेल का कहना है कि मार्च 2024 तक भारती एयरटेल देश के सभी शहरों और प्रमुख ग्रामीण इलाकों में 5जी मोबाइल सर्विस उपलब्ध करा देगी. </p> <p>दरअसल जुलाई के आखिरी हफ्ते में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की शुरुआत हुई थी. सात दिनों तक चले 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में कुल चार टेलीकॉम कंपनियों ने 1,50,173 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. जिसमें अकेले रिलायंस जियो की हिस्सेदारी 59 फीसदी के करीब है. रिलायंस जियो ने कुल 88,078 करोड़ रुपये के 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए बोली लगाई है.रिलायंस जियो के बाद भारतीय एयरटेल ने सबसे ज्यादा 43,039.63 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/VWnYlxo Rollout Preparation: रिलायंस जियो, Vi में 5जी जॉब पोस्टिंग में 65 फीसदी की बढ़ोतरी, जमकर हो रही हायरिंग</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/8z1IqMK Demand: भारत में तेल की मांग दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ेगी, इस मामले में चीन-अमेरिका को छोड़ेगा पीछे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ZmdrueY
comment 0 Comments
more_vert