MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

बैडमिंटन में सात्विकसाईं और चिराग की जोड़ी ने किया कमाल, भारत की झोली में आया 21वां गोल्ड

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Commonwealth Games 2022:</strong> कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का जलवा जारी है. भारत लगातार अपने मेडल की संख्या में इजाफा कर रहा है. खासतौर कॉमनवेल्थ गेम्स में इस साल बैडमिंटन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. आज लक्ष्य सेन के मेंस सिंगल में गोल्ड जीतने के बाद मेंस डबल के मुकाबले में सात्विकसाईं राज और चिराग शेट्टी ने भी गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया है. आज मेंस डबल के फाइनल मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के बेन लेन और सेन वेंडी को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. &nbsp;</p> <p><strong>एकतरफा मुकाबले में गोल्ड पर किया कब्जा<br /></strong>आज मेंस डबल के फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए कोर्ट पर उतरे सात्विकसाईं राज और चिराग शेट्टी ने शानदार खेल दिखाया उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के बेन लेन और सेन वेंडी एक भी मौका नहीं दिया. इस स्टार भारतीय जोड़ी ने पहला सेट 21-15 से अपने नाम किया वहीं दूसरे सेट में उन्होंने इंग्लैंड की जोड़ी को 21-13 मे मात देकर भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया.</p> <p><strong>लक्ष्य सेन ने भी जीता गोल्ड<br /></strong>कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मैच में मलेशिया के जी योंग एनजी (Tze Yong Ng) को हराया. भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच में 19-21, 21-9, 21-16 से जीत दर्ज की. दरअसल, लक्ष्य सेन और जी योंग के बीच यह फाइनल मुकाबला बेहद कांटे का रहा. शुरुआत से ही दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते रहे. लक्ष्य सेन ने यहां अपना पहला गेम 19-21 से गंवा दिया था. हालांकि, उसके बाद वापसी शानदार वापसी करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने मैच अपने नाम किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/BKJSm9W 2022: टेबल टेनिस में भारत को मिला एक और मेडल, साथियान गणानाशेखरन ने ब्रॉन्ज पर किया कब्जा</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/ls9Ur0u Sen Profile: जानिए कौन हैं 20 साल के लक्ष्य सेन जिन्होंने भारत के लिए </a><a title="कॉमनवेल्थ गेम्स" href="https://ift.tt/XAU2BTM" data-type="interlinkingkeywords">कॉमनवेल्थ गेम्स</a><a href="https://ift.tt/s9Qpito"> में जीता 20 गोल्ड</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FzV6U3m