2024 की लड़ाई शुरू, विश्वगुरू के जवाब में दिल्ली CM केजरीवाल का नया नारा- मेक इंडिया नंबर-1
<p style="text-align: justify;">दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भारत को नंबर एक बनाने के अभियान 'मेक इंडिया नंबर-1' की शुरुआत की. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र की मोदी सरकार भारत को विश्वगुरू बनाने की बात कहती आई है. सीएम केजरीवाल के मेक इंडिया नंबर वन अभियान को भारत को विश्वगुरू बनाने के मोदी सरकार की मुहिम के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. 2024 में आम चुनाव होना है और दो बार प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनाती आ रही है. अगले चुनाव में अभी वक्त है लेकिन सभी पार्टियां चुनावी कमर कसती नजर आ रही हैं. सीएम केजरीवाल के मेक इंडिया नंबर वन अभियान को 2024 की चुनावी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अभियान को लेकर कार्यक्रम में सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम एक मिशन स्टार्ट कर रहे है, जिसका नाम है- मेक इंडिया नंबर 1. 75 साल में लोगों के अंदर गुस्सा है. लोगों के अंदर क्रोध है. जर्मनी जापान और सिंगापुर हमसे आगे निकल गए हैं. हम पीछे क्यों है? हम किसी से कम हैं क्या? भगवान ने भारत को सबकुछ दिया है. सबसे तेज लोग भगवान ने भारत में पैदा किए हैं. इस देश में किसी को परिवार और किसी को देश लूटना है.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/1cYxzvt
comment 0 Comments
more_vert