
<p style="text-align: justify;"><strong>Zomato Share News:</strong> जोमैटो के शेयर ( Zomato Share) के लिए ये हफ्ता बेहद उठापटक भरा रहा है. इस हफ्ते के पहले दो ट्रेडिंग सेशन में जोमैटो के शेयर में 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 76 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ लाने वाली जोमैटो के शेयर का भाव 40.60 रुपये के निचले स्तर तक जा लुढ़का. यानि आईपीओ के प्राइस लेवल से करीब 47 फीसदी नीचे. हालांकि निचले लेवल से शेयर ने रिकवरी दिखाई है. फिलहाल जोमैटो 47 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. और अपने निचले स्तरों से करीब 16 फीसदी रिकवर कर चुका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोटक ने दी जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह</strong><br />जोमैटो के शेयर में भले ही बड़ी गिरावट आई हो लेकिन देसी विदेशी ब्रोकरेज हाउस जोमैटो के शेयर को लेकर बेहद बुलिश हैं. विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज के बाद कोटक इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटिज (Kotak Institutional Securities) जोमैटो के शेयर को लेकर बुलिश है. कोटक ने निवेशकों को 79 रुपये के लक्ष्य के लिए जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है. कोटक की मानें तो तो मौजूदा लेवल से शेयर करीब 68 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जोमैटो पर ये भी है बुलिश </strong><br />इससे पहले जेफ्फरीज ने भी निवेशकों को लंबी अवधि के लिए जोमैटो के शेयर में निवेश की सलाह दी थी. जेफ्फरीज का मानना है कि जोमैटो का स्टॉक निवेशकों को 130 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. जेफ्फरीज ने कहा निवेशकों की बिकवाली का असर जोमैटो जैसी फूड टेक कंपनियों पर पड़ा है. लेकिन जेफ्फरीज का मानना है जोमैटो में खरीद बनती है. जेफ्फरीज ही नहीं विदेशी ब्रोकेरेज हाउस Credit Suisse ने कहा है कि जोमैटो का स्टॉक आउटपरफॉर्म करेगा. Credit Suisse के मुताबिक शेयर 90 रुपये तक जाने की क्षमता रखता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जोमैटो में गिरावट की वजह </strong><br />दरअसल जोमैटो को शेयर को बाजार में लिस्ट हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. 23 जुलाई, 2022 बड़े निवेशकों के लिए एक साल का लॉक इन पीरियड खत्म हो गया था जिसके बाद बड़े निवेशकों ने बिकवाली थी जिसके चलते शेयर नीचे आ गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CI_j15W9nfkCFe_rcwEdqOEKuw"> <div id="google_ads_iframe_/2599136/ABP_WEB/abp_web_as_inarticle_1x1_0__container__"> </div> </div> </div> </div> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Ola To layoff: ओला 1,000 लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी में, कंपनी का फोकस अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस पर" href="
https://ift.tt/EjlO2QL" target="">Ola To layoff: ओला 1,000 लोगों को नौकरी से निकालने की तैयारी में, कंपनी का फोकस अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस पर</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/LIc5WtO Offers: केवल 1499 रुपये में करें फ्लाइट से सफर! सीमित समय ही उठा सकेंगे ऑफर का फायदा</strong></a></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/gObRkQf> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3cqVMmo
comment 0 Comments
more_vert