MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Zenfone 9 में IP68 रेटिंग के साथ मिलेगी 4300mah की दमदार बैटरी भी, जल्द ही होगा लॉन्च

Zenfone 9 में IP68 रेटिंग के साथ मिलेगी 4300mah की दमदार बैटरी भी, जल्द ही होगा लॉन्च
technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Asus Zenfone 9 Specifications:</strong> Asus ने पिछले साल Zenfone 8 या ​​Asus 8z के लॉन्च के साथ कॉम्पैक्ट साइज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. अब इसी स्मार्टफोन का अपग्रेडेट वर्जन Zenfone 9 (Asus 9z) इस हफ्ते के अंत में लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही हैंडसेट को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं. वहीं, Asus की ओर से भी फोन के कुछ फीचर टीज किए गए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">Asus Zenfone 9 (Asus 9z) को 28 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसे कंपनी के ऑफिशियल &nbsp;Youtube चैनल पर लाइव स्ट्रीम के जरिए पेश किया जाएगा. यह लाइव स्ट्रीम रात 9 बजे GMT+8 से शुरू होगी, जो कि नई दिल्ली में शाम 6:30 बजे शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Asus Zenfone 9 का डिजाइन&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक लीक वीडियो और प्रेस रेंडरर्स के अनुसार, Asus Zenfone 9 (Asus 9z) में एक बिल्कुल नया डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही यह फोन Zenfone 8 (Asus 8z) से ज्यादा प्रीमियम दिखेगा. Zenfone 9 का डिजाइन Huawei और Apple की मौजूदा स्मार्टफोन डिजाइन लैग्वेज का फ्यूजन दिखता है. हैंडसेट में एक फ्लैट मेटल फ्रेम मिलता है. वहीं फोन में कैमरा सेंसर्स के लिए रियर पैनल पर दो बड़े सर्कल दिखते हैं. फोन धूल और पानी से प्रोटेक्टेड होगा और इसमें &nbsp;IP68-रेटिंग मिलती है. स्मार्टफोन के ऊपरी हिस्से में 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक सेकेंडरी माइक्रोफोन होल शामिल होगा. जबकि, निचले हिस्से में एक स्पीकर ग्रिल, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक प्राइमरी माइक्रोफोन होल और एक सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा.&nbsp;डिवाइस के राइट साइड में एक वॉल्यूम बटन और एक एम्बेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक एक्सेंट पावर की होगी. &nbsp;यह फोन चार रंगों काला, सफेद, नीला और लाल में &nbsp;उपलब्ध होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Asus Zenfone 9 के फीचर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">Asus Zenfone 9 (Asus 9z) में 5.9-इंच सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. यह स्क्रीन FHD+ का रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट तक सर्पोट करेगी. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरल 1 SoC(Snapdragon 8 Plus Gen 1 SoC) प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही फोन में 4,300mAh की बैटरी भी दी जाएगी. फोन में एलपीडीडीआर5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज दिया जाएगा. यह उम्मीद की जा रही है कि यह फोन ZenUI के साथ Android 12 पर ऑपरेट करेगा.&nbsp;हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सिस्टम और 12MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आएगा. रियर कैमरा सेटअप में 6-एक्सिस जिम्बल OIS-असिस्टेड 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट मिलेगा. स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, वन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक IP68 रेटिंग और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होंगे. यह 8GB/12GB/16GB रैम और 128GB/256GB/512GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Asus Zenfone 9 की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">Asus Zenfone 8 को पिछले साल 599 यूरो (48,875 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. दूसरी ओर, रिपोर्ट्स की मानें, तो Asus Zenfone 9 की कीमत लगभग 800 यूरो (65,266 रुपये) हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google: एंड्रॉयड के लिए रोल आउट किया गया Google Wallet, करेगा Google Pay को रिप्लेस!" href="https://ift.tt/7uEeavT" target="">Google: एंड्रॉयड के लिए रोल आउट किया गया Google Wallet, करेगा Google Pay को रिप्लेस!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Honor: कंपनी ने लॉन्च की अपनी X3 और X3i सीरीज स्मार्ट TV, वन-टच स्क्रीन प्रोजेक्शन से है लैस" href="https://ift.tt/gY1sf2P" target="">Honor: कंपनी ने लॉन्च की अपनी X3 और X3i सीरीज स्मार्ट TV, वन-टच स्क्रीन प्रोजेक्शन से है लैस</a>&nbsp;</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Xs4oLOh

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)