<p style="text-align: justify;"><strong>Lata Mangeshkar Death:</strong> जिन सुरों की मल्लिका के प्यार भरे नगमों को सुनकर हर चेहरे पर मुस्कान आती थी, उनकी निधन की खबर ने हर किसी को गमजदा कर दिया है. लता मंगेशकर के दुनिया से रुकसत होने के बाद उनके वही गाने आंखों को नम कर रहे हैं. साल 1949 में फिल्म महल के जरिए लता मंगेशकर को पहली बार गाने का मौका मिला था. इसमें खूबसूरत अदाकार मधुबाला थीं. इस फिल्म के बाद लता मंगेशकर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐसे में चलिए जानते हैं उन्हीं गानों के बारे में जिन्हें खूबसूरत अदाकारा मधुबाला पर फिलमाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आएगा आने वाला आएगा</strong>: महल फिल्म में लता मंगेशकर का गाया गाना 'आएगा आने वाला आएगा' के फौरन बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने यह मान लिया कि यह नई आवाज बहुत दूर तक जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/e24S6d4e3QA" width="647" height="364" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब प्यार किया तो डरना क्या</strong> : फिल्म मुगल-ए-आजम के इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाजा से सजाया था. वहीं मधुबाला ने इस गाने पर डांस कर के गाने को चार चांद लगा दिए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/FzVG01dDTCA" width="647" height="364" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HmIArRh
comment 0 Comments
more_vert