Yasin Malik Hospitalised: तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल कर रहे अलगाववादी नेता यासीन मलिक अस्पताल में भर्ती
<p style="text-align: justify;"><strong>Yasin Malik Hunger Strike:</strong> दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में भूख हड़ताल कर रहे कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को तबीयत बिगड़ने के बाद आरएमएल अस्पताल (RML Hospital) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मलिक के रक्तचाप (बीपी) में उतार-चढ़ाव आ रहा है, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि मलिक ने अस्पताल के डॉक्टरों को एक पत्र लिखकर कहा है कि वह इलाज कराना नहीं चाहता है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘उसे बीपी में उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शुक्रवार से भूख हड़ताल</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रतिबंधित जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मलिक ने शुक्रवार सुबह को अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी. केंद्र ने रुबैया सईद के अपहरण मामले की सुनवाई में जम्मू की एक अदालत में उसे पेश होने की अनुमति नहीं दी थी, जिसके बाद उसने भूख हड़ताल शुरू की. मलिक इस मामले में आरोपी है.</p> <p style="text-align: justify;">वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए CBI के विशेष न्यायाधीश के सामने पेश हुए मलिक ने कहा था कि वह रुबैया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में जम्मू की अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होना चाहता है. मलिक ने कहा था कि 22 जुलाई तक अगर सरकार ने इस संबंध में अनुमति नहीं दी, तो वह भूख हड़ताल शुरू करेगा.</p> <p style="text-align: justify;">मलिक को तिहाड़ की जेल संख्या सात में उच्च जोखिम वाली कोठरी में अकेले रखा गया है. मलिक को जेल के चिकित्सा जांच कक्ष में ले जाया गया था, जहां उसे आईवी फ्ल्यूड दिया जा रहा था. जेकेएलएफ प्रमुख मलिक आतंकवाद के वित्त-पोषण के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Explained: जानिए क्या है PMLA एक्ट? जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका" href="https://ift.tt/shBiQ0Z" target="">Explained: जानिए क्या है PMLA एक्ट? जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई याचिका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="National Herald Case: सोनिया गांधी से आज की पूछताछ खत्म, ईडी ने तीन दिनों में 11 घंटे तक किए सवाल जवाब" href="https://ift.tt/jIRLBFd" target="">National Herald Case: सोनिया गांधी से आज की पूछताछ खत्म, ईडी ने तीन दिनों में 11 घंटे तक किए सवाल जवाब</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3iWr8Mg
comment 0 Comments
more_vert