Agnipath Scheme पर कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन, विवाद शांत कराने के लिए BJP ने किया ये बड़ा फैसला
<p style="text-align: justify;"><strong>Agnipath Recruitment Scheme:</strong> सेना में नई भर्ती के लिए लाए गए अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को शांत करने लिए अब बीजेपी की तरफ से पहल करने का फैसला किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के नेता अब खुद युवाओं को समझान के लिए आगे आएंगे और उन्हें समझाने का काम करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी नेता युवाओं को समझाएंगे फायदा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी अलाकमान ने अपने सभी सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि वे अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करने के लिए सम्पर्क करें और उन्हें अग्निपथ स्कीम के फायदे बतायें ताकि युवाओं को सही जानकारी मिल सके. बीजेपी मानती है कि इस योजना को लेकर कुछ राजनीतिक दल युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी जल्द ही बड़े संवाद कार्यक्रम की रूप-रेखा भी तैयार कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आनंद महिन्द्र बोले- विरोध में हुई हिंसा पर दुखी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इधर, दूसरी तरफ महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने सोमवार को केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित, सक्षम और युवा अग्निवीरों का अपने यहां भर्ती के लिए स्वागत करेगा.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने रक्षा सेवाओं में चार साल के कार्यकाल के लिए 17.5 साल से 23 साल तक के युवाओं की भर्ती योजना पर कहा कि इन अग्निवीरों के लिए कॉरपोरेट क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. महिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘अग्निपथ कार्यक्रम के विरोध में हुई हिंसा से दुखी हूं. जब पिछले साल इस योजना पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और उस बात को मैं दोहराता हूं- अग्निवीरों का अनुशासन और कौशल उन्हें रोजगार के योग्य बना देगा.’’</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, ‘‘महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है.’’ एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने उनसे पूछा कि महिंद्रा समूह इन अग्निवीरों को कौन सा पद देगा, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘कॉरपोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के लिए रोजगार की बड़ी संभावनाएं हैं. नेतृत्व, टीम वर्क और शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ये अग्निवीर उद्योग को बाजार के लिए तैयार पेशेवर समाधान देते हैं. ये समाधान परिचालन से लेकर प्रशासन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन तक विस्तृत हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/protest-continues-against-agnipath-scheme-calls-bharat-bandh-today-know-10-points-here-2150154">ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme के विरोध में भारत बंद का एलान, एक्शन में राज्य सरकारें, नई भर्ती स्कीम वापस लेने से इनकार, 10 बड़ी बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert