
<p style="text-align: justify;"><strong>Samantha Prabhu Yashoda Teaser:</strong> साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) बहुत जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. फिल्म पुष्मा में अपने आइटम सॉन्ग के दम पर सनसनी मचाने वालीं समांथा अब लीड रोल में अपना जादू दिखाने के लिए तैयार हैं. दरअसल समांथा की अपकमिंग फिल्म यशोदा (Yashoda) की शूटिंग लगभग पूरी हो गई. जिसके तहत बहुत जल्द इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस दिन रिलीज होगी यशोदा का टीजर</strong></p> <p style="text-align: justify;">लंबे समय से लीड रोल में समांथा रुथ प्रभु बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं है. ऐसे में अब समांथा रुथ प्रभु फिल्म यशोदा के जरिए कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खबरों के मुताबिक फिल्म यशोदा के मेकर्स ने बताया है कि 'फिल्म की 99 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो गई है. बस यशोदा का आखिरी सल्म सॉन्ग शूट होने के लिए रह गया है. इस गानों को मलीन बस्तियों में एक शूटआउट के बाद दिखाया जाएगा'. जिसके तहत फिल्म का टीजर जुलाई के आखिरी सप्ताह में रिलीज किया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिनेमाघरों में इस दिन दस्तक देगी यशोदा</strong></p> <p style="text-align: justify;">मेकर्स ने कहा है कि वहीं बात अगर कि जाए समांथा (Samantha Ruth Prabhu) के बारे में तो सैम इस फिल्म को लेकर काफी फोकस कर रही हैं. मालूम हो कि समांथा रुथ प्रभु की यशोदा (Yashoda) एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी होने वाली है. इससे पहले फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया जा चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. समांथा की इस कमबैक फिल्म का सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. </p> <p><strong><a title="Saumya Tandon Photos: पिंक कलर की ये बिंदास ड्रेस पहने आखिर किसके ख्‍यालों में बैठी हैं गोरी मैम?" href="
https://ift.tt/JSmyOn3" target="">Saumya Tandon Photos: पिंक कलर की ये बिंदास ड्रेस पहने आखिर किसके ख्‍यालों में बैठी हैं गोरी मैम?</a></strong></p> <p><strong><a title="Eid al-Adha 2022: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईदी, सलमान खान ने किया निराश" href="
https://ift.tt/ZPBUArK" target="">Eid al-Adha 2022: शाहरुख खान ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईदी, सलमान खान ने किया निराश</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aRu1vyG
comment 0 Comments
more_vert