West Bengal SSC Scam: ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने किया बड़ा खुलासा, ममता के मंत्री की बड़ी मुश्किलें
<p style="text-align: justify;"><strong>Teacher Recuritment Scam:</strong> प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कथित शिक्षक घोटाला (Teacher Recuritment Scam) मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee) और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. ईडी के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता ने शुरुआती पूछताछ मे इस घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारियों का खुलासा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">ईडी के सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता ने छापेमारी में बरामद पैसों के बारे में खुलासा करते हुए अधिकारियों को बताया कि रिश्वत की रकम नीचे से लेकर ऊपर तक जाती थी. ईडी अर्पिता के प्रारंभिक बयानों की सत्यता की जांच कर रही है. ईडी के सूत्रों के हवाले से ये बात भी सामने आई है कि छापेमारी में जो करोड़ों रुपये की रकम बरामद की गई है उसमें सरकारी मंत्री के नाम पर छपे लिफाफे भी मिले हैं. इन लिफाफों में नोटों की गड्डियां मौजूद थी. ईडी को शक है कि लिफाफों में रिश्वत की रकम थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सभी का हिस्सा था फिक्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों ने बताया की अर्पिता ने आरंभिक पूछताछ के दौरान जो खुलासा किया है उसके मुताबिक रिश्वत की रकम नीचे से लेकर ऊपर तक जाती थी. इसके लिए बकायदा एक चेन बनी हुई थी सूत्रों का कहना है कि इस चेन में दलाल ऐसे लोगों को तलाश करता था जो नौकरी के बदले पैसे दे सकते थे. फिर यह राशि एक जगह पर एकत्र की जाती थी और इस चेन में दलाल प्राइवेट आदमी नौकरशाह से लेकर नेता तक का हिस्सा फिक्स था. सूत्रों का दावा है कि अर्पिता की आरंभिक पूछताछ के दौरान कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली है जिनकी जांच के दौरान कुछ और घोटालों का भी पर्दाफाश हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">ईडी के एक आला अधिकारी ने बताया कि अर्पिता द्वारा आरंभिक पूछताछ के दौरान जो जवाब दिए गए हैं उनकी सत्यता की जांच की जा रही है. यदि वे बयान सत्य पाए जाते हैं तो उन्हें फिर से अर्पिता के बयानों के तौर पर दर्ज किया जाएगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर अर्पिता को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. 24 परगना के हरिदेवपुर के डायमंड सिटी दक्षिण स्थित मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अभिनेत्री और मॉडल अर्पिता के घर से जो अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि बरामद हुए हैं उनकी जांच का भी काम किया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई सरकारी अधिकारी और नेताओं पर लटकी तलवार</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन 20 मोबाइल फोनों की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है जो उसके घर से बरामद हुए हैं. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरु हो चुका है और जल्द ही अनेक लोगों की गिरफ्तारी की जायेंगी. इनमें दलाल प्राइवेट आदमी से लेकर सरकारी अधिकारी एवं नेता भी शामिल हो सकते हैं. मामले की जांच जारी है ध्यान रहे कि केंद्रीय जांच ब्यूरो भी इस मामले की जांच कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Explained: डेढ़ लाख पेंशन, 8 कमरे वाला घर और सिक्योरिटी... रिटायरमेंट के बाद पूर्व राष्ट्रपति को आजीवन मिलती हैं ये सुविधाएं" href="https://ift.tt/WSGMQ9v" target="">Explained: डेढ़ लाख पेंशन, 8 कमरे वाला घर और सिक्योरिटी... रिटायरमेंट के बाद पूर्व राष्ट्रपति को आजीवन मिलती हैं ये सुविधाएं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Coronavirus: आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के 21 हजार से अधिक मामले, एक्टिव केस 1.5 लाख के पार" href="https://ift.tt/nsRLWwi" target="">Coronavirus: आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के 21 हजार से अधिक मामले, एक्टिव केस 1.5 लाख के पार</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/G54AIKg
comment 0 Comments
more_vert