Explained: बीजेपी के संविधान का वो नियम जिसके तहत नुपूर शर्म को पार्टी से सस्पेंड किया गया
<p class="native_story_title" style="text-align: justify;"><strong>BJP Constitution</strong>: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं- नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई आलोचना के चलते पार्टी ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़ी है. बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. वहीं बीजेपी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इनमें से राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के मामले में बीजेपी ने कार्रवाई के कारण के रूप में अपने संविधान के नियम 10 (ए) को आधार बनाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नूपुर शर्मा को लिखे पत्र में पार्टी ने दिया इस नियम का हवाला</strong> <br />नूपुर शर्मा को लिखे पत्र में, बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने कहा, “आपने विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं, जो कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान के नियम 10 (ए) का स्पष्ट उल्लंघन है. मुझे आपको यह बताने के लिए निर्देशित किया गया है कि आगे की जांच के लिए, आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से और आपकी जिम्मेदारियों / असाइनमेंट से निलंबित कर दिया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के संविधान में धर्म</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>बीजेपी के संविधान का अनुच्छेद II पार्टी के "उद्देश्य" को निर्धारित करता है, जिसका गठन 1980 में तत्कालीन भारतीय जनसंघ के सदस्यों द्वारा किया गया था, जो जनता पार्टी के असफल प्रयोग के बाद पार्टी से अलग हो गए थे.</li> <li>बीजेपी का उद्देश्य कहता है, "पार्टी का उद्देश्य एक लोकतांत्रिक राज्य की स्थापना करना है, जो सभी नागरिकों को जाति, पंथ या लिंग, राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक न्याय, अवसर की समानता और विश्वास और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है."</li> <li>पार्टी के संविधान में 34 अनुच्छेद हैं. पार्टी सदस्यता फॉर्म भरने के साथ-साथ, किसी को यह संकल्प लेना होता है कि "मैं धर्म पर आधारित धर्मनिरपेक्ष राज्य और राष्ट्र की अवधारणा की सदस्यता लेता हूं ... मैं पार्टी के संविधान, नियमों और अनुशासन का पालन करने का वचन देता हूं."</li> <li>अनुच्छेद XXV-5 में कहा गया है: "राष्ट्रीय कार्यकारिणी अनुशासन के उल्लंघन से संबंधित मामलों को तय करने के लिए विभिन्न स्तरों पर अनुशासन समिति के गठन के लिए नियम बनाएगी." आवश्यक कार्रवाई के विवरण और कार्रवाई की प्रक्रिया के साथ नियमों को संविधान के अंत में सूचीबद्ध किया गया है.</li> <li>अनुशासन के उल्लंघन के मामले में "अनुशासनात्मक कार्रवाई" के भाग के रूप में 10-भाग की प्रक्रिया को सूचीबद्ध किया गया है. अनुशासन के उल्लंघन के छह प्रकार सूचीबद्ध हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी संविधान का नियम 10 (ए)</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>नियम 10 पार्टी अध्यक्ष को सदस्यों को अनुशासित करने का असाधारण अधिकार देता है.</li> <li>इसमें कहा गया है: "राष्ट्रीय अध्यक्ष यदि चाहें तो किसी भी सदस्य को निलंबित कर सकते हैं और फिर उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर सकते हैं." इसी नियम के तहत शर्मा को उनके खिलाफ जांच से पहले ही निलंबित कर दिया गया है.</li> <li>"अनुशासन का उल्लंघन" के तहत पैरा (ए) में कहा गया है- " पार्टी के निर्णय या कार्यक्रम के खिलाफ प्रचार करना या प्रचार करना." नियमों के तहत, "5 से अधिक सदस्यों की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का गठन नहीं किया जाएगा ... समितियां अपनी प्रक्रियाएं तैयार करेंगी; राज्य अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति अपने अधीनस्थ इकाइयों के खिलाफ ही कार्रवाई कर सकती है…;</li> <li>"शिकायत मिलने पर, राष्ट्रीय अध्यक्ष या राज्य अध्यक्ष ... उक्त आदेश के एक सप्ताह के भीतर किसी व्यक्ति या इकाई को कारण बताओ नोटिस के बाद निलंबित कर सकते हैं;</li> <li>"इस तरह के नोटिस की प्राप्ति की तारीख से अधिकतम 10 दिनों का समय किसी व्यक्ति को जवाब देने के लिए दिया जा सकता है ...;</li> <li>"समिति 15 दिनों में अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी..."</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Controversial Remarks: कतर ने भारतीय राजदूत को किया तलब तो भारत ने दिया ये जवाब- टिप्पणी करने वालों के खिलाफ हो चुका है एक्शन" href="https://ift.tt/6ZiCMKJ" target="">Controversial Remarks: कतर ने भारतीय राजदूत को किया तलब तो भारत ने दिया ये जवाब- टिप्पणी करने वालों के खिलाफ हो चुका है एक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Explained: पैगंबर मोहम्मद पर BJP नेताओं की टिप्पणियों का किन-किन देशों ने किया विरोध? जानें MEA ने क्या कहा" href="https://ift.tt/y2Qu5xK" target="">Explained: पैगंबर मोहम्मद पर BJP नेताओं की टिप्पणियों का किन-किन देशों ने किया विरोध? जानें MEA ने क्या कहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yr1mZJh
comment 0 Comments
more_vert