
<p style="text-align: justify;"><strong>Pooja Meri Jaan Filming Complete:</strong> हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई' में नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अब जल्द ही वो 'पूजा मेरी जान' (Pooja Meri Jaan) फिल्म में वो नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की उन्होंने शूटिंग खत्म कर ली है. बॉलीवुड के शानदार प्रोड्यूसर दिनेश विजान फिल्म के प्रोड्क्शन की कमान संभाल रहे हैं. फिल्म में हुमा के साथ मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के साथ मेकर्स ने ये वीडियो शेयर किया है जोकि काफी दिलचस्प है. </p> <p style="text-align: justify;">मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है उस पर लिखा है, 'प्यारी पूजा अगर तुम हां बोल दो तो हमारा प्यार इतिहास बनाएगा. और अगर तुमने ना बोला तो मैं इतिहास बन जाऊंगा.' इस वीडियो को देखने के बाद फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये प्यार में दीवाने किसी शख्स की कहानी होगी जो पूजा नाम की लड़की से बेइंतहा मोहब्बत करता है. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Pooja Meri Jaan | Announcement | Huma Qureshi | Mrunal Thakur | Dinesh Vijan | Amar Kaushik | Navjot" src="
https://www.youtube.com/embed/DO32T3BzGh8" width="853" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स हर बार किसी ना किसी दिलचस्प मुद्दे साथ फिल्में तैयार करती है. स्त्री, मिमी और बदलापुर उनके प्रोडक्शन तले बनी फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था और अब 'पूजा मेरी जान' फिल्म की अनाउंसमेंट ने भी फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है. आपको बता दें हुमा कुरैशी दूसरी बार दिनेश विजान के साथ काम करने जा रही हैं. इससे पहले वो बदलापुर में भी नजर आ चुकी हैं. </p> <p style="text-align: justify;">दिनेश विजान (Dinesh Vijan) के साथ अमर कौशिक भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'पूजा मेरी जान' (Pooja Meri Jaan) के इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग दिमाग लगा रहे हैं कि पूजा को लिखी गई इस चिट्ठी पर उनका जवाब क्या होगा. खैर देखना होगा फिल्म की कहानी क्या होगी और फिल्म में बतौर एक्टर कौन नजर आएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ayushi Tiwari की मदहोश अदाओं पर फिदा हुए Khesari Lal Yadav, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी" href="
https://ift.tt/DGusTlh" target="">Ayushi Tiwari की मदहोश अदाओं पर फिदा हुए Khesari Lal Yadav, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Entertainment News Live: कॉफी विद करण में दिखेंगें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे, रणबीर की 'शमशेरा' की कमाई में आई गिरावट" href="
https://ift.tt/5OXeqiy" target="">Entertainment News Live: कॉफी विद करण में दिखेंगें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे, रणबीर की 'शमशेरा' की कमाई में आई गिरावट</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/f19H8xY
comment 0 Comments
more_vert