SSC Scam: टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य से ईडी दफ्तर में पूछताछ जारी, घर से मिली थीं 4 सीडी
<p style="text-align: justify;"><strong>WB SSC Scam:</strong> शिक्षक भर्ती घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में कथित संलिप्तता के बारे में पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व प्रमुख और नादिया जिले के पालाशीपाड़ा से विधायक माणिक भट्टाचार्य (Manik Bhattacharya) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पूछताछ के लिए तलब किया गया था. टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;">सीजीओ कॉम्प्लेक्स के कमरा नंबर 6 में माणिक भट्टाचार्य से पूछताछ जारी है. ईडी सूत्रों के अनुसार माणिक भट्टाचार्य के घर से एक सीडी मिली थी. ईडी को उनके घर से चार सीडी बरामद हुई है. इन सीडी (CD) के आधार पर अब आगे की जांच हो रही है. इसमें 269 लोगों की वो लिस्ट हैं जिनके नंबर बढ़ा दिए गए थे और उसके बाद दूसरी लिस्ट जारी की गई थी. इसी आधार पर इसी तरह की एक CD पार्थ चैटर्जी के घर से भी मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>समय से पहले ईडी दफ्तर पहुंचे</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने 22 जुलाई को भट्टाचार्य के आवासीय परिसर की तलाशी ली थी और उन्हें एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. सूत्रों के मुताबिक, भट्टाचार्य को पूछताछ ते लिए दोपहर 12 बजे बुलाया गया था लेकिन वह दस बजे ईडी दफ्तर पहुंच गए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पार्थ चटर्जी और अर्पिता हिरासत में</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले पूर्व शिक्षा मंत्री और टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों की तलाशी ली गई थी. चटर्जी के घर से ग्रुप सी और डी कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज, जैसे उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र, अंतिम परिणामों का सारांश, प्रशंसापत्र और व्यक्तित्व के सत्यापन के लिए सूचना पत्र, अन्य के बीच बरामद किए गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">मुखर्जी के पास से 20 करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है. दोनों को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी को 2 दिन और अर्पिता को एक दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया था. अदालत ने दोनों की हिरासत को 3 अगस्त तक बढ़ा दिया है.</p> <p><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p><strong><a title="Karnataka: बीजेपी यूथ विंग के नेता की निर्मम हत्या, CM बसवराज बोम्मई ने की निंदा" href="https://ift.tt/RQn2wNY" target="">Karnataka: बीजेपी यूथ विंग के नेता की निर्मम हत्या, CM बसवराज बोम्मई ने की निंदा</a></strong></p> <p><strong><a title="Monkeypox in India: मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर क्या है सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला का प्लान? खुद दी ये जानकारी" href="https://ift.tt/YSnwIqG" target="">Monkeypox in India: मंकीपॉक्स वैक्सीन को लेकर क्या है सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला का प्लान? खुद दी ये जानकारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/3iWr8Mg
comment 0 Comments
more_vert