Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के समर्थन में आई कांग्रेस, सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से की मदद की अपील
<p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka Political Crisis:</strong> भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका इन दिनों आर्थिक तंगी और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में सड़कों पर उतरे लाखों की तादाद में प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. आर्थिक तंगी के कारण गृह युद्ध की कगार पर खड़े श्रीलंका के समर्थन के लिए अब कांग्रेस पार्टी सामने आई है.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि इस गंभीर संकट की घड़ी में कांग्रेस श्रीलंका और उसके लोगों के साथ है. उन्होंने आशा की है कि श्रीलंका जल्द ही आर्थिक संकट से उबरने में सक्षम होगा. इसके साथ ही भारत सरकार से अपील की है कि केंद्र सरकार की ओर से श्रीलंका के लोगों और सरकार की सहायता जारी रहेगी जिससे की वह इस कठिनाई से निपट सके.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Congress expresses its solidarity with Sri Lanka & its people in this moment of grave crisis & hopes they'll be able to overcome it. We hope India will continue to assist people&govt of Sri Lanka as they deal with difficulties of the current situation: Congress chief Sonia Gandhi <a href="https://t.co/3JYwpgNsDt">pic.twitter.com/3JYwpgNsDt</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1546047693784760321?ref_src=twsrc%5Etfw">July 10, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">इसी बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आर्थिक मंदी की मार झेल रहे श्रीलंका की मदद के लिए भारत को हमेशा तत्पर बताया है. एस जयशंकर के अनुसार भारत ने श्रीलंका को आश्वासन दिया है कि पहले की तरह इस बार भी भारत मजबूती से श्रीलंका के साथ खड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;">विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि आर्थिक तंगी और गृह युद्ध की कगार पर खड़े श्रीलंका की हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल श्रीलंका अपनी समस्या पर काम कर रहा है. उनका कहना है कि श्रीलंका में अभी कोई शरणार्थी संकट नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल विरोध प्रदर्शनों के बाद श्रीलंका के राजनीतिक हालात काफी तेजी से बदल रहे हैं. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफा देने के साथ ही विदेश मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि एक-एक कर विक्रमसिंघे की कैबिनेट के सभी मंत्री अपना इस्तीफा पेश करेंगे. जिसके बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपना इस्तीफा सौंपेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/kwgFqhj Lanka Crisis: नई सरकार से थमेगा बवाल! अब राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भी देंगे इस्तीफा, स्पीकर ने तारीख भी बताई</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/FQKSj7y Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के निजी आवास में लगाई आग, हालात बिगड़े</strong></a><br /><br /></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ghXkBfc
comment 0 Comments
more_vert