
<p style="text-align: justify;">भारत को कृषि प्रधान देश माना जाता है. भारत की GDP में कृषि का 17 से 18 प्रतिशत तक योगदान रहता है. ऐसे में छोटे और मझले किसानों की मदद के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत हर साल किसानों के खातों में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है. यह 6 हजार रुपये 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं. Direct Benefit Transfer स्कीम के जरिए किसानों के खातों में पैसे डालें जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अब तक केंद्र सरकार ने किसानों के खातों में इस स्कीम की 10 किस्त ट्रांसफर कर चुकी है. अप्रैल के महीने में इस स्कीम का 11वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी. अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अकाउंट में अबतक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराया है तो आपको 11 वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे में अब आप तुरंत पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने अकाउंट का ई-केवाईसी करवाएं. तो चलिए हम आपको आसानी से मोबाइल या लैपटॉप की मदद से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल के जरिए ई-केवाईसी करने के तरीके के बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>PM Kisan Scheme में इस तरह करें केवाईसी-</strong><br />-पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आप सबसे पहले इसके ऑफिशियल पोर्टल
pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.<br />-यहां आप इस पोर्टल के Home Page पर क्लिक करें.<br />-यहां आपके सामने एक टैब खुलेगा जिसमें आपसे आधार की जानकारी मांगी जाएगी.<br />-यहां आधार नंबर दर्ज करें.<br />-इसके बाद आप Search बंटन दबाएं. यहां आपसे आधार लिंक मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन खुलेगा.<br />-नंबर डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 4 डिजिट का ओटीपी आएगा.<br />-फिर आधार आथंटिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर फिर से 6 डिजिट का ओटीपी आएगा.<br />-इस ओटीपी को दर्ज करें.<br />-इसके बाद Submit बंटन दबाएं.<br />-eKYC सही तरीके से हो जाने के बाद आपके पास मैसेज आएगा की ई-केवाईसी सही तरह से हो गया है. वहीं अगर पहले ही केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है तो eKYC is already done मैसेज आएगा.<br />-अगर Invalid का मैसेज आ रहा है तो ऐसे स्थिति में आपके आधार में कोई जानकारी गलत है.<br />-इसे पहले आधार केंद्र में सही कराएं और उसके बाद दोबारा पूरी प्रक्रिया करके आप ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा करें.<br />-ई-केवाईसी होने के बाद आसानी से आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर हो जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/bank-holidays-in-april-2022-banks-to-remain-closed-for-15-days-check-holidays-full-list-2086041"><strong>अप्रैल के महीने में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद! अलग-अलग राज्यों में होगी छुट्टियां, देखें बैंक हॉलिडे की फुल लिस्ट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ANvgeBU के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 80 हजार रुपये तक की कमाई, पूरी करनी होगी ये शर्तें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mOsQAjq
comment 0 Comments
more_vert