MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

South Africa T20 League की सभी टीमों पर IPL फ्रेंचाइज़ीस का कब्जा, जानिए किसने खरीदी कौन सी टीम

South Africa T20 League की सभी टीमों पर IPL फ्रेंचाइज़ीस का कब्जा, जानिए किसने खरीदी कौन सी टीम
sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL Franchises in SA T20 League:</strong> दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में जनवरी 2023 से शुरू होने वाली टी20 फ्रेंचाइजी लीग (SA T20 Franchises League) के लिए हुई टीमों की नीलामी में IPL फ्रेंचाइज़ीस (IPL Franchises) ने बाजी मार ली है. IPL टीमों के मालिकों ने यहां सभी 6 टीमों को खरीद लिया है. फिलहाल इसका आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. संभव है कि इस हफ्ते क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस बारे में जानकारी साझा करे.</p> <p style="text-align: justify;">पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कैपटाउन टीम को खरीदा है. वहीं चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को जोहानिसबर्ग फ्रेंचाइजी हाथ लगी है. इसी तरह दिल्ली कैपिटल्स ने प्रीटोरिया, लखनऊ सुपर जायंट्स ने डरबन, सनराइजर्स हैदराबाद ने पोर्ट एलिजाबेथ और राजस्थान रॉयल्स ने पार्ल फ्रेंचाइजी को खरीदा है.</p> <p style="text-align: justify;">दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ को इस लीग का कमिश्नर नियुक्त किया गया है. यह पहला मौका है जब एक क्रिकेटर ही टी20 फ्रेंचाइजी लीग को लीड करेगा. इस लीग को क्रिकेट साउथ अफ्रीका का सपोर्ट हासिल है. इस लीग को शुरू करने का आइडिया IPL के पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुंदर रमन का ही है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में IPL की तर्ज पर दुनियाभर में टी20 फ्रेंचाइजी लीग शुरू हुई हैं और लगभग हर देश में यह बेहद सफल हो रही हैं. ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका भी काफी समय से इस तरह की लीग शुरू करने की कोशिश में था. माना जा रहा है कि इस लीग से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को काफी फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs ENG: पांड्या-पंत की साझेदारी के कायल हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोले- 'कैफ और युवी की याद दिला दी' " href="https://ift.tt/sLfgqZK" target="">IND vs ENG: पांड्या-पंत की साझेदारी के कायल हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोले- 'कैफ और युवी की याद दिला दी' </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs ENG 3rd ODI: दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को बताया वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर, पंत की तारीफ में भी लिखे शब्द " href="https://ift.tt/tncb8he" target="">IND vs ENG 3rd ODI: दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को बताया वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर, पंत की तारीफ में भी लिखे शब्द </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ULMkrGR

Related Post