
<p style="text-align: justify;"><strong>T20 World Cup:</strong> ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में जगह नहीं मिलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि मोहम्मद शमी को टीम में नहीं रखने की असल वजह अब सामने आ गई है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, मोहम्मद शमी पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बहस छिड़ गई. इस बहस का असर ये हुआ है कि शमी को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बॉय प्लेयर्स में रखा गया है.</p> <p style="text-align: justify;">वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स ने जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी है. एशिया कप में अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की और वह टीम में अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोहम्मद शमी के पास है मौका</strong></p> <p style="text-align: justify;">इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सिलेक्टर्स ऑस्ट्रेलियाई पिचों के मद्देनज़र शमी को टीम में रखना चाहते थे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सिलेक्टर्स के बीच शमी और अश्विन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हुई. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ टीम में अश्विन को चाहते थे और सिलेक्टर्स ने उनकी बात को तवज्जों दिया.</p> <p style="text-align: justify;">मोहम्मद शमी के लिए हालांकि टीम इंडिया में वापसी करने का बेहतरीन मौका है. शमी को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है. शमी इन दोनों सीरीज में खेलकर अपना फॉर्म हासिल कर सकते हैं. अगर टी20 वर्ल्ड कप में कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उनके लिए टीम में जगह बनाने का रास्ता आसान रहेगा.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/david-warner-ready-to-accept-captaincy-proposal-but-cricket-australia-to-decide-2214517"><strong>ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनने के लिए तैयार हैं डेविड वार्नर, बोर्ड से कहा- मेरा फोन यहां है</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert