
<p style="text-align: justify;"><strong>Short Video Research:</strong> शॉर्ट वीडियो ऐप (Short Video App) की डिमांड में तेज बढ़ोतरी हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शॉर्ट फॉर्म ऐप्स के कारोबार में आने वाले दिनों में जोरदार इज़ाफा होने का अनुमान है. साल 2025 तक शार्ट वीडियो ऐप के मंथली एक्टिव यूजर्स 600 मिलियन यानी 60 करोड़ के आसपास हो सकते हैं. वही अगले करीब 8 साल यानी 2030 तक शॉर्ट वीडियो का कारोबार 19 बिलियन डॉलर (1 लाख 51 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय हर दिन 38 मिनट देख रहें Short Video</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रोजाना अपने स्मार्टफोन पर करीब 156 मिनट एंटरटेनमेंट से जुड़ा कंटेंट देखते है. इसमें से हर भारतीय प्रतिदिन करीब 38 मिनट शॉर्ट वीडियो को देता है. बेंगलुरु स्थित रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में शॉर्ट वीडियो फॉर्म ऐप मार्केट में Moj, Josh, Roposo का दबदबा कायम रहेगा. इसके आलावा MX-Takatak और चिंगारी के बीच टक्कर जारी रहेगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि शॉर्ट वीडियो फॉर्म में डिजिटल विज्ञापन की हिस्सेदारी करीब 10 से 20 फीसदी तक हो सकती है. शॉर्ट ऐप्स में वीडियो-बेस्ड कारोबार का बड़ा भाग होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले 4 वर्षों में चीन में वीडियो-बेस्ड कारोबार 100 गुना तक बढ़ चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>युवा शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म से देखते हैं News</strong></p> <p style="text-align: justify;">युवाओं में शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म का बड़ा क्रेज है. युवा न्यूज के लिए शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं. यूके बेस्ड एक रिसर्च के अनुसार, ब्रिटेन में युवा न्यूज के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम (Instagram) , टिक-टॉक (Tiktok), और यू-ट्यूब (YouTube) आदि का इस्तेमाल करते है. रिपोर्ट के अनुसार, 29 फीसद युवा मेटा प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम को न्यूज के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि 28 फीसद युवा न्यूज के लिए यू-ट्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gmail: बिना Mobile Number और Email ID के ऐसे करें Google Account Recover" href="
abplive.com/technology/recover-gmail-account-without-mobile-number-and-email-id-2175355" target="">Gmail: बिना Mobile Number और Email ID के ऐसे करें Google Account Recover</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/sfbkOJL
comment 0 Comments
more_vert